जैकी श्रॉफ का जीवन परिचय, परिवार और बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनका योगदान (Jackie Shroff Biography)

जैकी श्रॉफ का जीवन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Jackie Shroff’s life and his family background)

पारिवारिक पृष्ठभूमि के आधार पर तो जैकी श्रॉफ गुजराती है परंतु उनका जन्म उदगीर जिला लातूर महाराष्ट्र में 1 फरवरी 1957 को हुआ। जैकी श्रॉफ का प्रारंभिक जीवन तीन बत्ती की एक चाॉल में गुजरा । जैकी श्रॉफ की शिक्षा के बारे में केवल इतनी ही जानकारी प्राप्त होती है कि वह 11वीं कक्षा तक पढ़े हैं। इनके स्कूल के विषय में कोई जानकारी प्राप्त नहीं होती। 

फिल्मों में आने से पहले जैकी श्रॉफ विज्ञापन की एजेंसी में काम किया करते थे। अभिनय के क्षेत्र में आने से पहले जैकी श्रॉफ होटल ताज में एक शैफ़ और एयर इंडिया में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर भी काम कर चुके हैं लेकिन कम योग्य होने के कारण उनको वहां से निकाल दिया गया। जैकी श्रॉफ के पिताजी एक प्रसिद्ध ज्योतिषी थे। जैकी श्रॉफ के पिता का नाम काका भाई हरि भाई को और उनकी माता का नाम रीता श्रॉफ है। बहुत कम लोग जानते हैं कि जैकी श्रॉफ का वास्तविक नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ है|  जैकी श्रॉफ की पत्नी का नाम आयशा आदत है और उनके दो बच्चे हैं एक बेटा जिसका नाम जय हेमंत श्रॉफ उपनाम टाइगर श्रॉफ और बेटी का नाम कृष्णा श्रॉफ है। 

Also Read  टाइगर श्रॉफ का जीवन, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड में उनका प्रवेश (Tiger Shroff Biography)

जैकी श्रॉफ की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Jackie Shroff)

वास्तविक नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ
जैकी श्रॉफ का उपनाम जैजैकी, जग्गू दादा, सन ऑफ सुल्तान
जैकी श्रॉफ का जन्मदिन1 फरवरी 1970
जैकी श्रॉफ की आयु 65 वर्ष
जैकी श्रॉफ का व्यवसायअभिनय 
जैकी श्रॉफ का जन्म स्थल उदगीर महाराष्ट्र
जैकी श्रॉफ का मूल निवास स्थान मुंबई महाराष्ट्र 
जैकी श्रॉफ का धर्म हिंदू
जैकी श्रॉफ का शौक खाना बनाना 
जैकी श्रॉफ की वैवाहिक तिथि5 जून 1987 
जैकी श्रॉफ की प्रति फिल्म आय 2 से 3 करोड़ 
जैकी श्रॉफ की कुल संपत्ति 190 करोड़ के लगभग

जैकी श्रॉफ का शारीरिक माप (Jackie Shroff Body Measurements)

जैकी श्रॉफ की लंबाई6 फीट 
जैकी श्रॉफ का वजन80 किलोग्राम
जैकी श्रॉफ की शारीरिक संरचनाछाती 42 इंच कमर 34 इंच बाइसेप्स 14 इंच
जैकी श्रॉफ की आंखों का रंगभूरा
जैकी श्रॉफ के बालों का रंगकाला 

जैकी श्रॉफ का बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्रवेश, सफर और उनका योगदान (Jackie Shroff’s Entry, Journey and Contribution in Bollywood Industry)

जैसे कि हम पहले भी बात कर चुके हैं कि जाकर सो बॉलीवुड में आने से पहले विज्ञापन एजेंसी के लिए काम किया करते थे । उनकी उस समय की विज्ञापन की तस्वीरें आज भी इंटरनेट पर मौजूद है जैसे की चारमीनार सिगरेट बिन्नी मेफेयर शूटिंग सेविंग फॉर मैन आदि के विज्ञापन।

Also Read  अनुष्का शर्मा का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर (Biography of Anushka Sharma)

आम दिनों की तरह एक बात जैकी श्रॉफ बस स्टैंड पर खड़े हुए बस का इंतजार कर रहे थे और उनको विज्ञापन एजेंसी जाना था उसी दौरान उनको एक व्यक्ति मिला जिसने उनको मॉडलिंग करने का परामर्श दिया। मॉडल बनने के पश्चात उनकी पहली कमाई 7500 रुपए थी। उनकी मॉडलिंग की शुरुआती दौर की तस्वीरें आज भी इंतजार कर देखी जा सकती है जैसे कि चारमीनार सिगरेट बिन्नी मेफेयर सूटिंगस सेवेज फोर मैन आदि ।

जैकी श्रॉफ ने जब अभिनय सीखना शुरू किया तो उनकी मुलाकात सुनील आनंद से हुई जोकि देवानंद की सुपुत्र थे। जैकी श्रॉफ ने सुनील आनंद से आग्रह किया कि वह देवानंद से मिलना चाहते हैं और उनकी मां भी देवानंद की बहुत बड़ी फैन है। सुनील आनंद ने उनके आग्रह पर जब देवानंद से मिलवाया तब देवानंद साहब ने जैकी श्रॉफ से कहा कि “सुबह ही मैंने तुम्हारी तस्वीर देखी थी और अब संध्या के वक्त तुम सामने खड़े हो”। देवानंद ने जैकी श्रॉफ के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर फौरन उनको एक फिल्म ऑफर कर दी और कहा कि वह इस फिल्म में  सहकलाकार होंगे । इस फिल्म का नाम था स्वामी दादा। यह फिल्म वर्ष 1982 में रिलीज हुई। यहीं से जैकी श्रॉफ का बॉलीवुड का असली सफर शुरू हुआ।

Also Read  जावेद अख्तर की जीवनी, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और बॉलीवुड सफर (Javed Akhtar Biography)

वर्ष 1982 में आई यह फिल्म स्वामी दादा बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छा कमाल नहीं दिखा सकी परंतु इस फिल्म में जैकी श्रॉफ की अभिनय को खूब सराहा गया। अगले ही वर्ष 1983 में सुभाष घई ने अपनी फिल्म हीरो के लिए जैकी श्रॉफ को साइन कर लिया। जिसमें उनकी इस तरह कलाकार मीनाक्षी शेषाद्री थी। यह फिल्म मीनाक्षी शेषाद्री की पहली फिल्म थी। यह फिल्म इस वर्ष की कामयाब फिल्मों में से एक  रही और इस फिल्म के गाने भी सुपर हिट हुए। 

जैकी श्रॉफ और उनकी सफल फिल्में (Jackie Shroff and his successful movies)

अंदर बाहर वर्ष 1984 जानू वर्ष 1985 और युद्ध वर्ष 1985 में   भी सफल अभिनय के साथ फिल्मों को सुपर हिट किया। 

 जैकी श्रॉफ की बॉलीवुड में सबसे ज्यादा सफल फिल्में  (most successful movies of jackie shroff in bollywood)

कर्मा – वर्ष 1986 काश – वर्ष 1987 दहलीज़ – वर्ष 1986
सच्चे का बोलबाला – वर्ष 1989 राम लखन – वर्ष 1989 त्रिदेव  – वर्ष 1989
सौदागर – वर्ष 1991 सपने साजन के –  वर्ष 1992 अंगार – वर्ष 1992
संगीत – वर्ष 1992 किंग अंकल – वर्ष 1993आईना – वर्ष 1993
1942 ए लव स्टोरी – वर्ष 1994  रंगीला – वर्ष 1995  अग्निसाक्षी – वर्ष 1996
दुश्मनी – वर्ष 1996 बंधन – वर्ष 1998युगपुरुष – वर्ष 1998
लावारिस – वर्ष 1999 जंग – वर्ष 2000 यादें  – वर्ष 2001
देवदास – वर्ष 2002 अग्निवर्षा – वर्ष 2002समय  – वर्ष 2003 
हलचल – वर्ष 2004 आन – वर्ष 2004 वीर  – वर्ष 2010 
शूटआउट अट लोखंडवाला – वर्ष 2013 धूम – 3 वर्ष 2013 हाउसफुल – 3 वर्ष 2016
सरकार – 3  , वर्ष 2017 साहो – वर्ष 2018

 जैकी श्रॉफ और उनके अवार्ड्स (Jackie Shroff and his Awards)

बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड – परिंदा – वर्ष 1990

अवार्ड के लिये नाम निर्देशित किया गया – गर्दिश – वर्ष 1994

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्मफेयर अवार्ड के लिये नाम निर्देशित – खलनायक – वर्ष 1994

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड – फिल्म 1942: ए लव स्टोरी – वर्ष 1995

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड – फिल्म रंगीला – वर्ष 1996

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड – फिल्म अग्नि साक्षी – वर्ष 1997

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर के लिये नाम निर्देशित – यादें –  वर्ष 2002

नेगेटिव रोल में बेस्ट परफॉरमेंस का फिल्मफेयर के लिये नाम निर्देशित – मिशन कश्मीर – वर्ष 2001

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर के लिये नाम निर्देशित – देवदास – वर्ष 2003

इंडियन सिनेमा में अमूल्य योगदान के लिये विशेष सम्माननीय जूरी अवार्ड मिला – वर्ष 2007 

Previous Post
Next Post
error: Content is protected !!