जावेद जाफरी की जीवनी, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और बॉलीवुड सफर (Javed Jaffrey Biography)

आज हम बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता के बारे में चर्चा करेंगे जो अभिनेता होने के साथ-साथ एक कुशल डांसर वॉइस ओवर आर्टिस्ट और राजनीतिज्ञ भी हैं उनका नाम है जावेद जाफरी। जावेद जाफरी फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम है। बॉलीवुड में इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक नकारात्मक किरदार से की थी मगर अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने अपने दर्शकों का कई रूपों में मनोरंजन किया।

जावेद जाफरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक मशहूर कॉमेडियन अभिनेता जगदीप के बड़े बेटे हैं और मेरा जावेद जाफरी ने फिल्मों में तो काम किया ही है साथ ही साथ उन्होंने कार्टूंस में वॉइस ओवर आर्टिस्ट, पोगो चैनल की एक धारावाहिक टकेशी कैसल में भी बतौर कमेंटेटर काम किया है। जावेद जाफरी भारत के पहले डांस रियलिटी शो बूगी वूगी में सह संस्थापक और जज के तौर पर काम कर चुके हैं।

Also Read Different Types of Loans Available in India

जावेद जाफरी का जीवन परिचय और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Biography and family background of Javed Jaffrey)

जावेद जाफरी का जन्म 4 दिसंबर 1965 को मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में हुआ। जावेद जाफरी के पिता सैयद जवाहर अली जाफरी उर्फ जगदीप जाफरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कॉमेडियन रह चुके हैं। अपने पिता के गुण जावेद जाफरी में अलग ही दिखाई देते हैं। वह एक कुशल अभिनेता डांसर होने के साथ-साथ अच्छे कॉमेडियन भी हैं। जावेद जाफरी की माता का नाम सुगरा बेगम है। जावेद जाफरी के छोटे भाई का नाम नावेद जाफरी है। वह उनके साथ बूगी वूगी डांस टीवी शो में नजर आ चुके हैं। नावेद स्वयं भी एक अच्छे डांसर हैं। जावेद जाफरी की एक बहन भी है जिनका नाम मुस्कान जाफरी है। जावेद जाफरी की पत्नी का नाम हबीबा जाफरी है जिनसे उन्हें तीन बच्चे हैं मीजान जाफरी, अब्बास जाफरी और अलाविया जाफरी।

जावेद जाफरी की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of Javed Jaffrey)

जावेद जाफरी की प्रारंभिक शिक्षा सैंट टैरेसा हाई स्कूल मुंबई महाराष्ट्र से हुई। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने आरडी नेशनल कॉलेज मुंबई महाराष्ट्र में दाखिला लिया। जहां से उन्होंने बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

Also Read यामी गौतम का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और बॉलीवुड सफर | Yami Gautam Biography

जावेद जाफरी की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Javed Jaffrey)

पूरा नामसैयद जावेद अहमद जाफरी
उपनामजावेद जाफरी
जावेद जाफरी का जन्मदिन4 दिसंबर 1963
जावेद जाफरी की आयु58 वर्ष
जाफरी का जन्म स्थानमुरादाबाद उत्तर प्रदेश भारत
जावेद जाफरी की राष्ट्रीयताभारतीय
जावेद जाफरी का मूल निवास स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
जावेद जाफरी के स्कूल का नामसैंट टैरेसा हाई स्कूल मुंबई महाराष्ट्र
जावेद जाफरी के कॉलेज का नामआर डी नेशनल कॉलेज मुंबई महाराष्ट्र
जावेद जाफरी की शैक्षणिक योग्यताB A बैचलर ऑफ आर्ट
जावेद जाफरी का धर्मइस्लाम
जावेद जाफरी के वैवाहिक स्थितिविवाहित
जावेद जाफरी का व्यवसायअभिनेता, वॉइस ओवर आर्टिस्ट, डांसर, हास्य अभिनेता, इंप्रेशनिस्ट, राजनीतिज्ञ
जावेद जाफरी की प्रति फिल्म फीस2 से 3 करोड रुपए
जावेद जाफरी की कुल संपत्ति26 करोड रुपए

जावेद जाफरी की लुक (Javed Jaffrey’s look)

जावेद जाफरी की लंबाई5 फुट 11 इंच
जावेद जाफरी का वजन74 किलोग्राम
जावेद जाफरी का शारीरिक माप छाती 41 इंच, कमर 34 इंच, बायसेप्स 12 इंच
जावेद जाफरी की आंखों का रंगभूरा
जावेद जाफरी के बालों का रंगकाला

जावेद जाफरी का परिवार (Javed Jaffrey’s family)

जावेद जाफरी के पिता का नामजगदीप जाफरी( कॉमेडियन और अभिनेता)
जावेद जाफरी की माता का नामसुगरा बेगम जाफरी
जावेद जाफरी के भाई का नामनावेद जाफरी
जावेद जाफरी की बहन का नाममुस्कान जाफरी
जावेद जाफरी की पत्नी का नामहबीबा जाफरी
जावेद जाफरी के बच्चों का नाम बड़े बेटे का नाम – मिज़ान जाफरी छोटे बेटे का नाम अब्बास जाफरी बेटी का नाम अलाविया जाफरी
जावेद जाफरी की तलाकशुदा पहली पत्नी का नामजेबा बख्तियार( पाकिस्तानी अभिनेत्री)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जावेद जाफरी का पदार्पण (Javed Jaffrey’s Debut in Bollywood Industry)

यूं तो जावेद जाफरी के पिता जगदीप जाफरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक मशहूर कॉमेडियन रह चुके हैं और बॉलीवुड में उनकी अच्छी पकड़ भी की परंतु जावेद जाफरी केवल अपने संपर्कों के सहारे ही नहीं रहे। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर को बनाने के लिए इस पर खूब मेहनत की। जावेद जाफरी ने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म मेरी जंग से वर्ष 1985 में पदार्पण किया।

Also Read माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि बॉलीवुड में उनका योगदान (Madhuri Dixit Biography)

इस फिल्म में यूं तो उन्होंने एक नकारात्मक चरित्र को उजागर किया था परंतु एक कुशल अभिनेता होने के साथ-साथ उनमें एक कुशल डांसर के भी सभी गुण मौजूद थे। इस फिल्म में उनके अभिनय के साथ-साथ डांस को भी जनता द्वारा खूब सराहा गया। भूमि बॉलीवुड को एक अलग तरह के डांस से परिचित करवाया था। यह वह दौर था जब डांस के क्षेत्र में मिथुन चक्रवर्ती और गोविंदा पहले से की लोगों को अपना दीवाना बना चुके थे।

ऐसे में जावेद जाफरी के लिए यह काम आसान तो नहीं था मगर उन्होंने फिर भी इस काम को कर दिखाएं और अपनी खुद की एक फैन फॉलोइंग बना ली। इस फिल्म के बाद से उनको कई फिल्म निर्माता व निर्देशक के प्रस्ताव आने लगे।

जावेद जाफरी की फ़िल्में सुपरहिट कम ही रही मगर एवरेज स्तर पर उनकी फिल्मों ने कमाई ज़्यादा की। जावेद जाफरी द्वारा की गई फिल्मों की सूची निम्नलिखित है।

जावेद जाफरी द्वारा की गई फिल्मों की सूची (List of movies done by Javed Jaffrey)

फिल्म का नामवर्षफिल्म का नामवर्ष
मेरी जंग1985जवानी जिंदाबाद1990
हंड्रेड डेज (100 डेज)1991शिव राम1991
कर्म योद्धा1992तहलका1992
तीसरा कौन?1994ओह डार्लिंग ये है इंडिया1995
रॉक डांसर1995अर्थ1998
जजंतरम ममंतरम2003सलाम नमस्ते2005
ता रा रम पम2007फूल एंड फाइनल2007
धमाल2007सिंह इस किंग2008
रोडसाइड रोमियो2008कल किसने देखा2009
पेइंग गेस्ट2009कमबख्त इश्क2009
3इडियट2009हेलो डार्लिंग2010
डबल धमाल2011लूट2011
बेशर्म2013 बैंग बैंग2014
टोटल धमाल2019दे दे प्यार दे2019
जबरिया जोड़ी2019बाला2019
कुली नंबर 12020भूत पुलिस2021
शेरशाह2021सूर्यवंशी2021

टेलीविजन में जावेद जाफरी का काम (Javed Jaffrey’s work in television)

बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने के बाद जावेद जाफरी ने टेलीविजन की दुनिया में भी खूब शोरत बटोरी। जावेद जाफरी ने भारतीय टेलीविजन के सबसे पहले डांस रियलिटी शो बूगी वूगी Boogie Woogie से लोगों को रोमांचित किया। यह उस दौर का सबसे हिट धारावाहिक था। इसके अलावा जावेद जाफरी ने कईं कार्टून्स जैसे Mickey Mouse, Goofy, Don Karnage वॉइस ओवर आर्टिस्ट का काम किया और इसके साथ ही Pogo’s Takeshi’s Castle में बतौर कमेंटेटर कमेंट्री की।

जावेद जाफरी के लाइव शोज (Javed Jaffrey’s live shows and events)

जावेद जाफरी अब तक लगभग 300 से ज्यादा लाइव परफॉर्मेंस और इवेंट्स भारत और विदेशों में कर चुके हैं। वह लीजेंडरी डांसर माइकल जैकसन के साथ भी मंच साझा कर चुके हैं।

Previous Post
Next Post
error: Content is protected !!