यामी गौतम का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और बॉलीवुड सफर | Yami Gautam Biography

Contents hide

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से सितारे हैं जिन्होंने पहले विज्ञापन एजेंसी में काम किया मॉडलिंग की टीवी के धारावाहिक में काम किया और फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री में आकर धूम मचा दी। कहने को यह बात बहुत छोटी लगती है परंतु  संघर्ष के इस सफर में समय उतना ज्यादा ही ज़्यादा लगता है।  जीवनी की  इस कड़ी में हम बात करेंगे ऐसी अदाकारा की  जिनको आपने कभी विज्ञापनों में देखा होगा कभी म्यूजिक एल्बम्स में और अब  बॉलीवुड इंडस्ट्री की हिंदी फिल्मों में। आज जिसकी हम चर्चा करने जा रहे हैं वह नाम है यामी गौतम।

 यामी गौतम का जीवन परिचय और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Yami Gautam biography and family background)

यामी गौतम का जन्म 28 नवंबर 1988 को हिमाचल प्रदेश राज्य के  जिला बिलासपुर में हुआ। यामी गौतम के पिता मुकेश गौतम जोकि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर निर्देशक हैं और पीटीसी पंजाबी चैनल के उपाध्यक्ष भी है। इनके पिता पंजाबी माता अंजली गौतम हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। इनका एक छोटा भाई भी है ओजस गौतम और एक छोटी बहन है सुरीली गौतम। यामी गौतम ने 4 जून 2021 को फिल्म निर्देशक आदित्य धर से विवाह कर लिया। यामी गौतम को बचपन से ही पढ़ना, घर के इंटीरियर को सजाना और संगीत सुनना बेहद पसंद है। 

Also Read  अक्षय कुमार का जीवन परिचय, पारीवारिक पृष्ठभूमि, और बॉलीवुड सफलता (Akshay Kumar Biography)

यामी गौतम की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of Yami Gautam)

यामी गौतम बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थी। इनकी  प्रारंभिक शिक्षा यादवेंद्र पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से हुई। उसके पश्चात उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में दाखिला लिया। जहां से यह कानून की पढ़ाई पढ़ रही थी परंतु 20 वर्ष की आयु तक आते-आते इन्होंने अभिनय के क्षेत्र में आने का मन बना लिया और कुछ समय के लिए पढ़ाई बीच में ही छोड़  दी। मगर बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले वह एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी।उसके पश्चात वर्ष 2019 में कॉरेस्पोंडेंस  स्टडी  यानी पत्राचार के माध्यम से अपनी स्नातक की  पढ़ाई को पूरा किया।

यामी गौतम की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Yami Gautam)

पूरा नाम यामी गौतम धर
 उपनाम ज्ञात नहीं
यामी गौतम  का जन्मदिन 28 नवंबर 1988
यामी गौतम की आयु33 वर्ष 
यामी गौतम का जन्म स्थान  बिलासपुर हिमाचल प्रदेश भारत
 यामी गौतम का मूल निवास स्थान  चंडीगढ़
 यामी गौतम की राष्ट्रीयता भारतीय
 यामी गौतम का धर्म हिंदू
 यामी गौतम की जाति ब्राह्मण
 यामी गौतम के स्कूल का नाम यादवेंद्र पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़
 यामी गौतम के कॉलेज/ विश्वविद्यालय का नाम पंजाब  विश्वविद्यालय चंडीगढ़
 यामी गौतम की शैक्षणिक योग्यता कानून में डिग्री
यामी गौतम की प्रति फिल्म फीस2 से 3 करोड़ रुपए
 यामी गौतम की कुल संपत्ति 44 करोड रुपए
 यामी गौतम की वैवाहिक तिथि 4 जून  2021

यामी गौतम की लुक (Yami Gautam looks)

यामी गौतम की लंबाई 5 फुट 5 इंच
 यामी गौतम का वजन 55 ग्राम
 यामी गौतम का फिगर शारीरिक संरचना अप्पर 33 इंच, कमर 25, लोअर 33 इंच 
यामी गौतम की आंखों का रंग  भूरा
यामी गौतम के बालों का रंग काला
यामी गौतम का शू साइज 8 (यूएस)
 यामी गौतम की ड्रेस साइज 4 (यूएस)

यामी गौतम का परिवार (Yami Gautam family)

यामी गौतम के पिता का नाम मुकेश गौतम
 यामी गौतम की माता का नाम अंजली  गौतम
 यामी गौतम के भाई का नाम ओजस  गौतम
 यामी गौतम की बहन का नाम सुरीली गौतम
 यामी गौतम के पति का नाम आदित्य धर 

यामी गौतम का विज्ञापन दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड का सफर (Advertisement of Yami Gautam, Journey of South Indian Film Industry and Bollywood)

यामी गौतम अपना सफर  फेयर एंड लवली क्रीम के एक विज्ञापन से शुरू किया।  कई वर्षों तक यामी गौतम फेयर एंड लवली क्रीम की ब्रांड एंबेसडर रहीं। एक लोकप्रिय चेहरा होने के कारण इनको टेलीविजन के  लिए कहीं धारावाहिक प्रोड्यूसर्स के प्रस्ताव आने लगे। 

Also Read  कियारा आडवाणी का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और बॉलीवुड में सफलता (Biography of Kiara Advani)

जिसके बाद वर्ष 2008 में “चांद के पार चलो” धारावाहिक से उन्होंने अपना करियर अभिनय के तौर पर शुरू किया। इस धारावाहिक में इन्होंने “सना” नामक  मुख्य किरदार निभाया। इस धारावाहिक के लिए इनको खूब प्रशंसा मिली उर्मिला इसके पश्चात वर्ष 2018 में ही दूसरे धारावाहिक “राजकुमार आर्यन” में भी  इन्होंने काम किया। धारावाहिक सीआईडी के कुछ एपिसोड्स में भी यह वर्ष 2010 में नजर आई।  वर्ष 2009 में एक औरत धारावाहिक यह प्यार ना होगा कम मैं इन्होंने लहर माथुर वाजपेई का किरदार निभाया। वर्ष 2010 में आए मीठी छुरी नंबर 1 और किचन चैंपियन के पहले प्रसारण में इन्होंने बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया।

Also Read  के के का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, संगीत और उनकी मृत्यु (Biography of KK)

यामी गौतम की तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्में (Yami Gautam’s Tamil, Kannada and Telugu movies)

यामी गौतम टीवी पर एक लोकप्रिय चेहरा बन चुके थे। इसके पश्चात उनको दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम  फिल्म इंडस्ट्री से भी फिल्मों के प्रस्ताव आने लगे| वर्ष 2000 में ही यामी गौतम की एक कन्नड़ फिल्म “उल्लासा उत्साहा” रिलीज हुई जिसमें उन्होंने  महालक्ष्मी के किरदार को निभाया।  इस फिल्म की सफलता के पश्चात अगला प्रस्ताव उनको तेलुगू फिल्म नुविल्ला का आया| जिसमें इन्होंने अर्चना के किरदार को निभाया। अगली  फिल्म वर्ष 2013 “गौरवम”  2 भाषाओं तमिल, तेलुगू  में रिलीज हुई जिसमें होने याज़िनी और यामिनी के किरदार को निभाया। इसके पश्चात वर्ष 2015 में “कोरिअर ब्वॉय कल्याण” फिल्म में काव्या के किरदार को निभाया जो कि एक तेलुगू फिल्म थी।

यामी गौतम की पंजाबी फिल्में (Yami Gautam punjabi movies)

जैसी जैसी यामी गौतम दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में हिट होने लगी उनको अपने ही क्षेत्र पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से भी फिल्मों के प्रस्ताव आने लगे और वर्ष 2011 में आई फिल्म “एक नूर” में होने रबीहा का किरदार निभाया। इस फिल्म में भी यामी गौतम के अभिनय को खूब सराहा गया। इसके पश्चात उनकी अगली पंजाबी फिल्म वर्ष 2021 में “शावा नी गिरधारी लाल” में  वह बतौर स्पेशल अपीरियंस नजर आई।

यामी गौतम की हिंदी बॉलीवुड फिल्में (Yami Gautam hindi bollywood movies)

वर्ष 2012 में यामी गौतम ने विकी डोनर फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया। इसमें उनके सह कलाकार आयुष्मान खुराना थे। यह फिल्म दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही। इस फिल्म के बाद से उनको और नई फिल्मों के प्रस्ताव आने लगे।

 यामी गौतम द्वारा की गई हिंदी बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट  (List of Hindi Bollywood movies done by Yami Gautam)

विकी डोनर – वर्ष 2012 टोटल सियापा – वर्ष 2014 एक्शन जैकसन – वर्ष 2014
 बदलापुर – वर्ष 2015 सनम रे  – वर्ष 2016 जुनूनियत – वर्ष 2016
 काबिल – वर्ष 2017  सरकार 3 – वर्ष 2017 बत्ती गुल मीटर चालु – वर्ष 2018
 उड़ी –  द सर्जिकल स्ट्राइक – वर्ष 2019 बाला – वर्ष 2019 जीनी वेड्स सन्नी – वर्ष 2020 
भूत पुलिस – वर्ष 2021 अ थर्स्डे – वर्ष 2022 

यामी गौतम की आगामी फ़िल्में (Yami Gautam upcoming movies)

लॉस्ट – Lost

ओह माय गॉड 2 – Oh My God 2

Previous Post
Next Post
error: Content is protected !!