तब्बू की जीवनी, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और बॉलीवुड सफर (Tabu Biography)

साधारण तौर पर बॉलीवुड में अभिनेत्रियों का समय ज्यादा नहीं होता परंतु कुछ अभिनेताओं की तरह अभिनेत्रियां भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलती हैं। आज हम एक ऐसे ही अभिनेत्री के बारे में बात करेंगे जिनको बॉलीवुड में काम करते हुए लगभग 30 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है और उन अभिनेत्री का नाम है तब्बू। तब्बू हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल बांग्ला मलयालम तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं और साथ ही साथ वह एक अमेरिकी फिल्म में भी काम कर चुकी है। तबु एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें सबसे ज्यादा बार सर्वश्रेष्ठ महिला कलाकार का फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है।

तब्बू की जीवनी और पारिवारिक पृष्ठभूमि (Tabu Biography and Family Background)

तब्बू का जन्म 4 नवंबर 1970 को हैदराबाद में हुआ। इनका वास्तविक नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। इनके पिता का नाम जमाल हाशमी और माता का नाम रिजवाना है। तब्बू का बचपन बहुत ही कठिनाइयों में गुजरा क्योंकि इनके जन्म के बाद ही माता-पिता का रिश्ता टूट गया। तब्बू का पूरा जीवन की नाम की में ही गुजरा। तब्बू की माताजी एक स्कूल में अध्यापिका थी और उनकी नाना-नानी भी स्कूल ही चलाते थे परंतु आयु अधिक हो जाने के कारण वह सेवानिवृत्त हो चुके थे।

Also Read बॉबी देओल का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, बॉलीवुड सफलता (Bobby Deol Biography

तब्बू की पारिवारिक पृष्ठभूमि शिक्षा के क्षेत्र में थी परंतु उनकी खुशनसीबी थी के शबाना आज़मी उनकी मौसी थी और वही बॉलीवुड में आने का उनका एक जरिया बन सकती थी।

तब्बू की एक बड़ी बहन है और वह भी हिंदी फिल्मों में अभिनेत्री के तौर पर काम कर चुकी हैं परंतु उन्होंने जल्द ही फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया और बिंदु दारा सिंह के साथ विवाह के बंधन में बंध गई ।

तब्बू की शैक्षणिक योग्यता (Tabu’s educational qualification)

तब्बू की प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद के ही एक स्कूल सेंट एंस हाई स्कूल विजय नगर कॉलोनी से हुई। तत्पश्चात उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वह वर्ष 1983 में मुंबई आ गई और यहां के सेंट जेवियर्स कॉलेज से उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

तब्बू की व्यक्तिगत जानकारी (Tabu’s personal information)

पूरा नामतबस्सुम फातिमा हाशमी
उपनामतब्बू, टैबी, टैब्स
तब्बू की जन्म तिथि4 नवंबर 1971
तब्बू की आयु51 वर्ष
तब्बू का जन्म स्थानहैदराबाद तेलंगाना भारत
तब्बू का मूल निवास स्थानमुंबई महाराष्ट्र
तब्बू की शैक्षणिक योग्यताइलेक्ट्रॉनिक्स में स्नातक
तब्बू के स्कूल का नामसेंट एनएस हाई स्कूल हैदराबाद
तब्बू के कॉलेज का नामसेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई
तब्बू का धर्मइस्लाम
तब्बू की वैवाहिक स्थितिअविवाहित
तब्बू की बॉयफ्रेंडसाजिद नाडियावाला फिल्म निर्देशक एवं निर्माता, संजय कपूर अभिनेता एवं फिल्म निर्माता, नागार्जुन तेलुगू अभिनेता
तब्बू की प्रति फिल्म आय3 – 4 करोड़ रुपए
तब्बू की प्रति माह आय35 लाख रुपए के लगभग
तब्बू की कुल संपत्ति₹52 करोड़ के लगभग

तब्बू की लुक्स (Tabu’s Looks)

तब्बू की लंबाई5 फुट 8 इंच
तब्बू का वजन65 किलोग्राम
तब्बू का शारीरिक मापअप्पर 34 इंच कमर 30 इंच लोअर 34 इंच
तब्बू की आंखों का रंगगहरा भूरा
तब्बू के बालों का रंगकाला

तब्बू का परिवार (Tabu’s family)

तब्बू के पिता का नामजमाल हाशमी
तब्बू की माता का नामरिजवाना हाशमी
तब्बू की बहन का नामफराह नाज

तब्बू की प्रेम प्रसंग (Tabu’s love affair)

तब्बू का नाम संजय कपूर के साथ जुड़ा। दोनों ही फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी करीब आने लगे। उस समय दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में नए-नए थे। संजय कपूर कि ज्यादा फिल्में तो नहीं आई परंतु लोग उनके लुक्स के आज भी दीवाने हैं। दोनों का रिलेशन चल रहा था परंतु अचानक से कुछ ऐसा हुआ कि यह एक दूसरे से अलग हो गए ।

Also Read अक्षय कुमार का जीवन परिचय, पारीवारिक पृष्ठभूमि, और बॉलीवुड सफलता (Akshay Kumar Biography)

कुछ समय पश्चात तब्बू का नाम फिल्म निर्देशक और निर्माता साजिद नाडियावाला के साथ भी जुड़ा। साजिद नाडियावाला बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री दिव्या भारती के पति थे और तबु दिव्या भारती की खास दोस्त थी। दिव्या भारती की मृत्यु के पश्चात साजिद नाडियावाला के प्रति तब्बू की जो सहानुभूति थी वह धीरे-धीरे प्रेम में परिवर्तित हो गई। दोनों जीत फिल्म की शूटिंग के दौरान और करीब आ गए। तब्बू साजिद नाडियावाला से विवाह करना चाहती थी परंतु साजिद नाडियावाला अपनी पूर्व पत्नी दिव्या भारती की जगह उनको नहीं दे पा रहे थे। तब्बू ने बहुत समय तक प्रतीक्षा की परंतु जब साजिद नाडियावाला शादी करने के लिए तैयार नहीं हुए तो तब उनसे भी अलग हो गई।

Also Read सिद्दू मूसे वाला का जीवन परिचय, परिवार, पंजाबी गायकी और सफलता(Biography of Sidhu Moose Wala)

तब्बू को जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से फिल्में नहीं मिल रही थी उस समय उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया और वहां के एक मशहूर अभिनेता अक्कीनेनी नागार्जुन से उनका प्रेम प्रसंग जुड़ा। तब नागार्जुन के साथ 10 वर्षों तक रिलेशन में रहे परंतु समस्या यह थी कि वह पहले से ही शादीशुदा थी और तब्बू से शादी करने का उनका जरा भी इरादा नहीं था। तब्बू इस बात को भांप गई के नाग अर्जुन उनसे शादी नहीं करेंगे। इसलिए 10 वर्षों के रिलेशन के बाद उन्होंने इसे भी छोड़ना ही बेहतर समझा।

तब्बू का बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण (Tabu’s debut in Bollywood industry)

तब्बू मुख्य अभिनेत्री आने से पहले बॉलीवुड में वर्ष 1982 में आई फिल्म बाजार और वर्ष 1985 में आई हम नौजवान में एक बाल कलाकार के रूप में कार्य कर चुकी थी इन दोनों ही फिल्मों में इनके अभिनय को खूब सराहा गया। बतौर मुख्य अभिनेत्री वर्ष 1991 में आई फिल्म कुली नंबर 1 तब्बू की पहली फिल्म थी। इसकी बाद तब्बू ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में विजयपथ मूवी से बॉलीवुड में पदार्पण किया। इस फिल्म के लिए उनको बेस्ट महिला एक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्ष 1996 में तब्बू की चार फिल्में रिलीज हुई जिनमें से दो फिल्में जीत और साजन चले ससुराल सबसे ज्यादा हिट रही। इसी वर्ष उनको बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में प्रथम राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। और उसके बाद से तब्बू ने एक के बाद एक इंडस्ट्री को सुपरहिट फिल्में दी।

तब्बू की सुपर हिट फिल्मों की सूची (Tabu’s debut in Bollywood industry)

फिल्मवर्षफिल्मवर्ष
पहला पहला प्यार1994विजयपथ1994
प्रेम1995साजन की बाहों में1995
हकीकत1995हिम्मत1996
तू चोर मैं सिपाही1996सजा ए कालापानी1996
जब दिल किसी पर आता है1996माचिस1996
साजन चले ससुराल1996दरमियां1997
दुनिया दिल वालों की1997विरासत1997
बोर्ड1997चाची 4201997
20011998तक्षक1999
कोहराम1999हु तू तू1999
बीवी नंबर वन1999हम साथ साथ हैं1999
घात2000दिल ने फिर याद किया2000
अस्तित्व2000हेरा फेरी2000
तरकीब2000दिल पर मत ले यार2000
शिकारी2001जीतेंगे हम2001
चांदनी बार2001आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया2001
जिंदगी खूबसूरत है2002मां तुझे सलाम2002
फिलहाल2002साथिया2002
जाल द ट्रैप2003खंजर2003
मीनाक्षी2004सिलसिले2005
सरहद पार2007चीनी कम2007
द चैलेंज2009तो बात पक्की2010
लाइफ ऑफ पाई 2012डेविड2013
जय हो2014हैदर2014
दृश्यम2015फितूर2016
गोलमाल अगेन2017संजू2018
अंधाधुंध2018दे दे प्यार दे2019
भारत2019जवानी जानेमन2020

तब्बू को मिले अवार्ड और सम्मान (Tabu received awards and honors)

बेस्ट सेडक्शन अवार्ड फिल्म नेम चेक के लिए

आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस हिंदी फिल्म दृश्यम के लिए

बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड फिल्म माचिस और चांदनी बार के लिए

मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर इन अ थ्रिलर फिल्म फीमेल फिल्म हैदर और दृश्यम के लिए

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक, मोस्ट सेंसेशनल एक्ट्रेस अवॉर्ड्स फिल्म बीवी नंबर 1 और अस्तित्व के लिए

बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक फिल्म विरासत, हु तू तू, अस्तित्व, चीनी कम के लिए

बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्म विजयपथ के लिए

बेस्ट एक्ट्रेस तेलुगू फिल्म निन्ने पेल्लाडुथा के लिए

बेस्ट एक्ट्रेस गोल्ड फिल्म अंधाधुंध के लिए

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड्स बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म अस्तित्व, चांदनी बार, चीनी कम के लिए

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड्स बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फिल्म हैदर के लिए

पद्मश्री पुरस्कार भारत सरकार द्वारा

Previous Post
Next Post
error: Content is protected !!