उदित नारायण का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और संगीत (Udit Narayan Biography)

चाहे किसी का जन्म वर्ष 1980 से पहले हुआ हो या बाद में मगर शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने उदित नारायण के गानों को ना सुना हो। उदित नारायण हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड में बतौर  पार्श्व गायक एक जाना पहचाना नाम है। उदित नारायण ने कईं बड़े-बड़े संगीतगज्ञों के साथ काम किया है। अपनी गायकी के दम पर ही इन्होंने कई पुरस्कार अपने नाम दर्ज कराएं हैं, फिल्म इंडस्ट्री द्वारा भी और भारत सरकार द्वारा भी।उनकी आवाज में भी वही मुस्कुराहट दिखाई देती है जो उनके चेहरे पर हमेशा बरकरार रहती है। आज हम  बात करेंगे उदित नारायण की शख्सियत के बारे में।

उदित नारायण का जीवन परिचय और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Biography and family background of Udit Narayan)

उदित नारायण जी का जन्म 1 दिसंबर 1955 को बैसी गाँव, सुपौल ज़िला, बिहार में हुआ था।उदित नारायण जी के पिता हरे कृष्ण झा एक किसान थे और उनकी माताजी भुनेश्वरी झा एक भारतीय लोक गायिका थी।  उदित नारायण जी के पिता नेपाल से संबंध रखते हैं परंतु इनकी माताजी बिहार की रहने वाली है। उनका जन्म नेपाल में नहीं भारत में हुआ इस बात का खुलासा उन्होंने तब किया जब भारत सरकार द्वारा उन्हें  पद्मश्री के पुरस्कार से नवाज़े जाने पर नेपाल के एक अखबार ने उनकी आलोचना की। स्वयं को वह एक बिहारी ही कहते हैं।

Also Read  अक्षय कुमार का जीवन परिचय, पारीवारिक पृष्ठभूमि, और बॉलीवुड सफलता (Akshay Kumar Biography)

उदित नारायण की शैक्षणिक योग्यता (Udit Narayan Educational Qualification)

उदित नारायण जी की प्रारंभिक शिक्षा गांव कुनौली  में स्थित जागेश्वर हाई स्कूल से हुई और बाद की शिक्षा क्योंकि वह काठमांडू नेपाल चले गए थे इसलिए इंटरमीडिएट की शिक्षा वही की एक स्कूल रत्न राज्य लक्ष्मी कैंपस काठमांडू, नेपाल से हुई।

उदित नारायण की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Udit Narayan)

 वास्तविक नामउदित नारायण झा
 अपना उदित और रागों का राजा
 व्यवसाय गायक
 उदित नारायण की जन्म तिथि 1 दिसंबर 1955 
उदित नारायण की आयु 66 साल
उदित नारायण का जन्म स्थान गांव बैसी, सुपौल ज़िला, बिहार 
उदित नारायण की शिक्षा इंटरमीडिएट
 उदित नारायण के स्कूल का नामकुनौली  में स्थित जागेश्वर हाई स्कूल, रत्न राज्य लक्ष्मी कैंपस काठमांडू
उदित नारायण की वैवाहिक स्थिति विवाहित
 उदित नारायण का धर्म  हिंदू 
उदित नारायण की फीस प्रति गीत 18 लाख रूपए 
 उदित नारायण के कुल संपत्ति 150 करोड़ रुपए के लगभग 

उदित नारायण का परिवार (Udit Narayan’s family)

उदित नारायण के पिता का नाम हरे कृष्णा झा
 उदित नारायण की माता का नाम भुवनेश्वरी देवी
 उदित नारायण की पत्नी का नाम पहली पत्नी – रंजना नारायण झा  दूसरी पत्नी – दीपा नारायण झा
 उदित नारायण के बेटे का नाम आदित्य नारायण
उदित नारायण की बहू का नाम श्वेता नारायण झा

उदित नारायण की शारीरिक संरचना (Udit Narayan’s Body Structure)

उदित नारायण की लंबाई 5 फुट 5 इंच
 उदित नारायण का वजन 70 किलोग्राम
 उदित नारायण  के शरीर का माप छाती – 37 इंच, कमर – 30 इंच, बायसेप्स –  12 इंच
 उदित नारायण की  आंखों का रंग काला
 उदित नारायण के बालों का रंग काला

उदित नारायण से जुड़ा विवाद (Controversy related to Udit Narayan)

उदित नारायण की पत्नी दीपा नारायण झा और उनके बेटे आदित्य नारायण को सभी जानते थे परंतु उनको एक विवाद का सामना करना पड़ा। जब वर्ष 2006 में रंजना नारायण ने इस बात का दावा किया कि वह उदित नारायण की पहली पत्नी है। रंजना नारायण की इस दावे  से कुछ समय तक उदित नारायण इनकार करते रहे मगर बाद में उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया।  उन्होंने बताया कि पहले रंजना नारायण झा से शादी की और उसके बाद दीपा नारायण झा से शादी की। जिस वक्त उन्होंने दीपा नारायण झा से शादी की थी उस वक्त वह शादीशुदा थे। 

Also Read  बॉबी देओल का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, बॉलीवुड सफलता (Bobby Deol Biography

संगीत की दुनिया में उदित नारायण का सफर और योगदान (Udit Narayan’s journey and contribution in the world of music)

उदित नारायण भारतीय सिनेमा के एक प्रख्यात गायक हैं। जिन्होंने  वर्ष 1990 वर्ष 2000 तक कहीं सुपरहिट गाने दिए। उदित नारायण बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं को अपनी आवाज दे चुके हैं। अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, राजेश खन्ना, अजय देवगन, अक्षय कुमार के गानों में इनकी आवाज को खूब सराहा गया।

उदित नारायण की माताजी एक गायिका थीं तो वह उदित नारायण में आना साधारण बात थी। बचपन से ही नारायण ने संगीत की शिक्षा लेना शुरू कर दिया था। उदित नारायण ने संगीत की दुनिया में पदार्पण वर्ष 1970 में ही कर दिया था। उदित नारायण ने सबसे पहले  नेपाली रेडियो के लिए मैथिली लोकगीत  गाना शुरू किया। उसकी कुछ समय पश्चात मुंबई आकर भी उन्होंने संगीत की शिक्षा प्राप्त की।

Also Read  जैकी श्रॉफ का जीवन परिचय, परिवार और बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनका योगदान (Jackie Shroff Biography)

उदित नारायण को वर्ष 1980 में आई फिल्म उन्नीस-बीस में  मोहम्मद रफी शाह के साथ गाने का मौका मिला। उदित नारायण वर्ष 1983 में आई फिल्म बड़े दिलवाला के लिए भी गाने गाये। इसी वर्ष इन्हें प्रख्यात संगीत निर्देशक आर डी बर्मन द्वारा बनाए गए गाने को वरिष्ठ गायिका  लता मंगेशकर के साथ जाने का पहला मौका मिला।  इसके साथ ही उन्होंने किशोर कुमार, सुरेश वाडेकर, बप्पी लहरी आदि मशहूर गायकों के साथ ही गाने गाए। 

वर्ष 1988 में  बनी आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक में इन्होंने जो गाने गाए इन गानों से इनके लिए आगे के रास्ते खुल गई। इस फिल्म के गानों के लिए इनको फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। इस फिल्म का गाना आज भी लोगों की जुबान पर है पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा। इस फिल्म के बाद उदित नारायण ने लगभग दो दशकों तक गायकी में बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज किया। 

उदित नारायण द्वारा गाए गए सुपर हिट गीतों की सूची  (List of super hit songs sung by Udit Narayan)

उदित नारायण द्वारा गाए गए सभी गीतों को यहां पर बता पाना बहुत ही कठिन काम है क्योंकि अपने संगीत के सफर में उन्होंने 34 भाषाओं में 15000  से ज्यादा गीत गाए  है। 

गीत फिल्म का नाम गीत फिल्म का नाम
पहला नशा जो जीता वही सिकंदर टिप टिप बरसा पानी मोहरा
 ए मेरे हमसफर कयामत से कयामत तक मैं यहां हूँ वीर ज़रा 
 हमको हमी से चुरा लो मोहब्बतें तुमसे मिलना तेरे नाम
 चांद छुपा बादल में हम दिल दे चुके सनम जादू तेरी नजर डर 
बिन तेरे सनम यारा दिलदारा दिल ने यह कहा है दिल से धड़कन
 गजब का है दिन कयामत से कयामत तक मुझे नींद ना आए दिल
 पापा कहते हैं कयामत से कयामत तक हो गया है तुझको तो प्यार दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
 रुक जा ओ दिल दीवाने दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे कोयल सी तेरी बोली बेटा
 ए अजनबी दिल से परदेसी परदेसी राजा हिंदुस्तानी
 कल कॉलेज बंद हो जाएगा जान तेरे नाम यूं ही चला चल स्वदेश
 तू मेरे सामने डर हम यार हैं तुम्हारे हां मैंने भी प्यार किया
 धक-धक करने लगा बेटा कितना प्यारा तुझे राजा हिंदुस्तानी 
आंखों की गुस्ताखियां हम दिल दे चुके सनम हम प्यार करने वाले दिल
 यह तारा वो तारा स्वदेश घूमते में चंदा है कोयला
 कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया राजा हिंदुस्तानी आवाज दो हमको दुश्मन
 चुराके दिल मेरा मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी राजा को रानी से प्यार हो गया अकेले हम अकेले तुम

उदित नारायण के पुरस्कार और सम्मान (Awards and Honors of Udit Narayan)

5 बार – फिल्म फेयर अवार्ड 

4 बार – नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 

मोहम्मद रफी अवार्ड वर्ष 2010

महाराष्ट्र रत्न अवार्ड वर्ष 2011 

डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड्स

 लता मंगेशकर अवॉर्ड वर्ष 2015

 सम्राट विक्रमादित्य संगीत  अलंकरण सम्मान

 पद्मश्री अवार्ड वर्ष 2006

 नेशनल ब्रेवरी अवॉर्ड

 पद्म भूषण अवार्ड वर्ष 2016

Previous Post
Next Post
error: Content is protected !!