आर माधवन का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, बॉलीवुड सफर (R Madhavan Biography)

आज हम बात करेंगे  एक ऐसे अभिनेता की जिसकी फैन फॉलोइंग पूरे भारत में हैं। उन्होंने अपने अभिनय का लोहा बॉलीवुड में भी मनवाया और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी। जो एक अभिनेता भी हैं लेखक भी हैं टेलीविजन के शोज में होस्ट होने के साथ-साथ एक निर्माता भी हैं। उस बहुआयामी कलाकार का नाम है आर माधवन। आर माधवन की पारिवारिक पृष्ठभूमि आमतौर पर तो तमिल ब्राह्मण की है परंतु उनका जन्म जमशेदपुर बिहार राज्य में हुआ। यदि शिक्षा की बात करें तो आर माधवन बैचलर ऑफ साइंस इन इलेक्ट्रॉनिक्स और पब्लिक स्पीकिंग में पोस्ट ग्रेजुएट है। आर माधवन अब तक 7 से अधिक भाषाओं में फिल्में कर चुके हैं। आर माधवन हॉलीवुड की भी एक फिल्म “इन्फर्नो” में  भी काम कर चुके हैं। आर माधवन को कॉलेज के दिनों से ही एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में हिस्सा लेने का बहुत शौक था।  उन्होंने कॉलेज के दिनों में एनसीसी भी ज्वाइन की थी।

Also Read  सिद्दू मूसे वाला का जीवन परिचय, परिवार, पंजाबी गायकी और सफलता(Biography of Sidhu Moose Wala)

आर माधवन की जीवनी और  उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (R Madhavan Biography and His Family Background)

आर माधवन का जन्म 1 जून 1970 को जमशेदपुर बिहार में हुआ। जमशेदपुर में टाटा स्टील कंपनी है, उसी कंपनी में आर माधवन के पिताजी रंगनाथन शेषाद्री टाटा स्टील के पूर्व कार्यकारी रह चुके हैं। आर माधवन की माताजी सरोजा बैंक ऑफ इंडिया में पूर्व प्रबंधक के तौर पर काम कर चुकी हैं। आर माधवन तमिल ब्राह्मण है।

आर माधवन की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of R Madhavan)

आर माधवन की प्रारंभिक शिक्षा डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल जमशेदपुर झारखंड से हुई। आर माधवन बचपन से ही पढ़ाई में होशियार है। आर माधवन ने राजाराम कॉलेज कोल्हापुर महाराष्ट्र से बैचलर ऑफ़ साइंस  इलेक्ट्रॉनिक्स तथा  किशिनचंद चेल्लरम कॉलेज से पोस्ट ग्रैजुएट पब्लिक स्पीकिंग की शिक्षा प्राप्त की।  जब वह बच्चे थे तब उनका सपना था कि वह बड़े होकर रक्षा सेवाओं में अपना योगदान देंगे। इसके लिए कॉलेज में एनसीसी भी ज्वाइन की। आर माधवन ब्रिटिश आर्मी,  द रॉयल नेवी,  द रॉयल एयर फोर्स  से तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं परंतु उनको आयु अधिक होने के कारण अस्वीकृत कर दिया गया।

आर माधवन की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of R Madhavan)

पूरा नाम रंगनाथन माधवन 
आर माधवन का उपनाम मैडी 
आर माधवन का जन्मदिन1 जून 1970 
आर माधवन का जन्म स्थान जमशेदपुर बिहार भारत 
आर माधवन की आयु 52 वर्ष 
आर माधवन का मूल निवास स्थान तमिलनाडु 
आर माधवन की राष्ट्रीयता भारतीय 
आर माधवन की स्कूल का नामडीबीएमएस इंग्लिश स्कूल जमशेदपुर बिहार 
आर माधवन के कॉलेज का नाम राजाराम कॉलेज कोल्हापुर महाराष्ट्र    किशीचंद चेल्लाराम कॉलेज मुंबई महाराष्ट्र 
आर माधवन की शैक्षणिक योग्यता आर माधवन की शैक्षणिक योग्यता बैचलर ऑफ साइंस इलेक्ट्रॉनिक    पोस्ट ग्रैजुएट पब्लिक स्पीकिंग 
आर माधवन का धर्म हिंदू 
आर माधवन की जाति तमिल ब्राह्मण 
आर माधवन की वैवाहिक स्थिति विवाहित 
आर माधवन की वैवाहिक तिथिवर्ष 1999 
आर माधवन की प्रति फिल्म आय 6 करोड़ से 8 करोड रुपए 
आर माधवन की कुल संपत्ति 105 करोड़ रुपए लगभग

आर माधवन का परिवार (R Madhavan’s family)

आर माधवन के पिता का नाम रंगनाथन अयंगर आर माधवन के पिता का नाम रंगनाथन अयंगर 
आर माधवन की माता का नाम सरोजा रंगनाथन आर माधवन की माता का नाम सरोजा रंगनाथन 
आर माधवन की बहन का नाम देविका आर माधवन की बहन का नाम देविका 
आर माधवन की पत्नी का नाम सरिता बिरजे आर माधवन की पत्नी का नाम सरिता बिरजे 
आर माधवन के बेटे का नाम वेदांतआर माधवन के बेटे का नाम वेदांत

आर माधवन की शारीरिक संरचना (R Madhavan’s body composition)

आर माधवन की लंबाई 5 फुट 10 इंच 
आर माधवन का वजन 74 किलोग्राम
आर माधवन की आंखों का रंग हल्का भूरा
आर माधवन के बालों का रंग काला

अभिनय के क्षेत्र में और माधवन का पदार्पण (Madhavan’s debut in acting)

आर माधवन पहले डिफेंस सर्विसेज में जाना चाहते थे परंतु कारणवश जब उनका यह सपना पूरा ना हो सका तब उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में आना उचित समझा। आर माधवन ने अभिनय के क्षेत्र में आने से पहले मॉडलिंग में अपना करियर बनाया। उन्होंने वर्ष 1996 में एक टेलकम पाउडर के लिए मॉडलिंग की जिसके लिए उनको 100 रुपए दिए गए। 

Also Read  Different Types of Loans Available in India

आर माधवन ने कुछ समय मॉडलिंग करने के पश्चात हॉलीवुड की फिल्म इनफैर्नो में एक छोटा सा किरदार निभाया परंतु इस फिल्म और किरदार से उनको खास पहचान नहीं मिली। फिर उन्होंने अपना करियर दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की और बनाना शुरू किया। वर्ष 1998 में आर माधवन की पहली कन्नड़ फिल्म “शांति शांति शांति” में उनके काम को खूब सराहा गया। वर्ष 2000 में आर माधवन की पहली तमिल फिल्म अलैपायूंथे में कार्तिक वरदराजन का किरदार निभाया। इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया और इस फिल्म के निर्देशक मणिरत्नम ने उनको अपनी अगली फिल्म एनाबेल के लिए भी साइन कर लिया। इन फिल्मों के बाद उनको दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों से एक के बाद एक प्रस्ताव आने लगे और वह आम जनता के भी लोकप्रिय अभिनेता बन गए।

Also Read  कियारा आडवाणी का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और बॉलीवुड में सफलता (Biography of Kiara Advani)

आर माधवन का बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण (R Madhavan’s debut in Bollywood industry)

दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के पश्चात आर माधवन ने अपना करियर बॉलीवुड में बनाने के लिए सोचा। आर माधवन को उनकी हिंदी फिल्म “रहना है तेरे दिल में” से एक नई पहचान मिली। इस फिल्म में उनके सह कलाकार सैफ अली खान, दिया मिर्जा और अनुपम खेर थे। इस फिल्म ने उस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की। इस फिल्म के गाने भी सुपरहिट हुए। 

इस फिल्म की सफलता के पश्चात आर माधवन को अगली फिल्म अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ मिली जिसका नाम था “गुरु”। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की। आर माधवन को अपने फिल्मी करियर में बड़े-बड़े दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला। वर्ष 2010 में आई 3 ईडियट्स फिल्म से आर माधवन को और लोकप्रियता हासिल हुई। इस फिल्म ने बॉलीवुड में कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वर्ष 2011 में आई आर माधवन और कंगना राणावत की फिल्म तनु वेड्स मनु भी जनता और आलोचकों द्वारा खूब सराही गई।

आर माधवन का टीवी शोज का सफर (R Madhavan’s journey in TV shows)

फिल्मों में आने से पहले आर माधवन ने टेलीविजन के धारावाहिकों में भी काम किया। सबसे पहले वह लोखंडवाला इन मुंबई धारावाहिक में नजर आए। उसके पश्चात उन्होंने ज़ी टीवी के एक धारावाहिक बनेगी अपनी बात में और घर जमाई में मुख्य भूमिका निभाई। इन धारावाहिकों में आर माधवन के अभिनय को खूब सराहा गया इसके पश्चात उन्होंने साया आ रोहन और सीहॉक जैसे धारावाहिकों में भी काम किया।

आर माधवन की दक्षिण भारतीय फिल्में ( R Madhavan south indian movies)

फिल्म का नाम वर्ष फिल्म का नामवर्ष
शांति शांति शांति 1998 अलाइपेयूथे 2000
 एन्नावले 2000 दम दम दम 2001
 पार्थले परावासम 2001 रन 2002
 अंबे सिवम 2002 लेसा लेसा 2003
 आयुथा एजूथू 2004   प्रिय सखी 2005
 रेंडु 2006 आर्य  2007
यावरम नलम 2009 मनमदन अंबु 2010
वेट्टाई 2012 सब्यसाची 2018
 रोकेट्री 2022

आर माधवन की बॉलीवुड हिंदी सुपरहिट फिल्में (Bollywood hindi superhit movies of R Madhavan)

फिल्म का नाम वर्षफिल्म का नाम वर्ष
इस रात की सुबह नहीं 1996रहना है तेरे दिल में 2001
 दिल विल प्यार व्यार 2002 रामजी लंदनवाले 2005
 रंग दे बसंती 2006 गुरु 2007
 दिल्ली हाइट 2007 हल्ला बोल 2008
 मुंबई मेरी जान 2008 13B  2009
सिकंदर 2009 3 ईडियट्स 2009
 तीन पत्ती 2010 झूठा ही सही 2010
 तनु वेड्स मनु 2011 जोड़ी ब्रेकर्स 2012
 ताक झांक 2013 अकेली 2014
 तनु वेड्स मनु रिटर्न्स 2015 साला खडूस 2016
 जीरो दो हजार अट्ठारह रोकेट्री 2022 

आर माधवन की आगामी फिल्म (R Madhavan upcoming movie)

रॉकेट्री द नम्बि इफ़ेक्ट – Rocketry The Nambi Effect

निशाबधम – Nishabdham

दही चीनी – Dahi Cheeni

द रेलवे मैन – The Railway Men

Previous Post
Next Post
error: Content is protected !!