नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जीवनी, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और बॉलीवुड में सफलता (Nawazuddin Siddiqui Biography)

Contents hide

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जीवनी (Nawazuddin Siddiqui Biography)

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हर दौर में नए कलाकार उभर कर सामने आते हैं जो अपने जीवन के साथ साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को भी एक नए आयाम पर पहुंचा देते हैं। बहुत पहले किया कर हम बात ना भी करें हम देखते हैं कि 30 साल पहले कुछ नए अभिनेताओं अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा और विश्व भर में लोकप्रियता हासिल की जिनमें शाहरुख खान अक्षय कुमार सुनील शेट्टी इरफान खान रवीना टंडन जूही चावला ऐश्वर्या राय प्रियंका चोपड़ा आदि। अब इनके बच्चे भी हिंदी फिल्म जगत को अपने अभिनय से चमका रहे हैं।

मगर फिर से आज के दौर में भी कुछ कलाकार ऐसे ही उभर कर सामने आए हैं जिनकी बॉलीवुड इंडस्ट्री में पारिवारिक पृष्ठभूमि ना होते हुए भी अपनी मेहनत लगन और अभिनय के दम पर उन्होंने विश्व भर में सबका दिल जीता है लोकप्रियता हासिल की है। ऐसे नामों में ही एक नाम शामिल है “नवाज़ुद्दीन सिद्धकी”। नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ऐसा नाम है जिसने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। आज हम नवाजुद्दीन सिद्दीकी के जीवन उनके परिवार शिक्षा और बॉलीवुड इंडस्ट्री में किए गए उनके काम पर ही चर्चा करेंगे।

Also Read माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि बॉलीवुड में उनका योगदान (Madhuri Dixit Biography)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Nawazuddin Siddiqui’s birth and his family background)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के मुजफ्फरनगर जिले में 19 मई वर्ष 1974 को एक निम्न मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता स्वर्गीय नवाज़ुद्दीन सिद्धकी एक किसान थे और उनकी माता ग्रहणी है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई बहनों में सात भाई और दो बहने हैं। यह अपने सभी भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादी उनकी मां की मर्जी से हुई थी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी के बीच कोई विवाद नहीं था परंतु उनकी पत्नी का भाई उनके रिश्ते में दखलअंदाजी करता रहता था| जिस वजह से दोनों में दरार आने लगे और उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दी।

उसके बाद इन्होंने एक गैर मुस्लिम लड़की अंजलि से विवाह किया कौन बना यह दोनों पहले से ही एक दूसरे को जानते थे। शादी के बाद अंजलि ने अपना नाम आलिया सिद्दीकी रख लिया और धर्म परिवर्तन भी कर दिया। वर्ष 2020 2021 के दौरान इन दोनों के रिश्ते में भी खटास आने लगी और बात तलाक तक जा पहुंची परंतु उनकी पत्नी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को एक मौका फिर दिया। इनके दो बच्चे हैं बेटी का नाम शोरूम सिद्दीकी और बेटी का नाम यामी सिद्दिक़ी है।

Also Read जावेद अख्तर की जीवनी, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और बॉलीवुड सफर (Javed Akhtar Biography)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Nawazuddin Siddiqui)

पूरा नामनवाज़ुद्दीन सिद्धकी
नवाज़ुद्दीन सिद्धकी का उपनामनवाज़
नवाज़ुद्दीन सिद्धकी का जन्म दिन19 मई वर्ष 1974
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म स्थान जिलामुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आयु48 वर्ष
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का व्यवसायअभिनय
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की राष्ट्रीयताभारतीय
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का निवास स्थानअंधेरी पश्चिम मुंबई महाराष्ट्र
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जातिसिद्दीकी
नवाज़ुद्दीन सिद्धकी का धर्मइस्लाम
नवाज़ुद्दीन सिद्धकी के वैवाहिक तिथिवर्ष 2009
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की प्रति फिल्म आय5 से 6 करोड़ रुपये
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कुल संपत्ति₹96 करोड़ रुपये

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शारीरिक संरचना (Nawazuddin Siddiqui body structure)

नवाज़ुद्दीन सिद्धकी की लंबाई5 फुट 6 इंच
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वजन65 किलोग्राम
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का शारीरिक मापछाती 36 इंच, कमर 30 इंच, बायसैप्स 12 इंच
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आंखों का रंगभूरा
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बालों का रंगकाला

नवाज़ुद्दीन सिद्धकी का परिवार (Nawazuddin Siddiqui’s family)

नवाज़ुद्दीन सिद्धकी के पिता का नामस्वर्गीय नवाबुद्दीन सिद्दीक़ी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की माता का नाममेहरून्निसा
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी का नामआलिया सिद्धिक़ी उर्फ अंजलि
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बेटे का नामशोरा सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी का नामयामी सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शैक्षणिक योग्यता (Nawazuddin Siddiqui Educational Qualification)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बी एस एस इंटर कॉलेज बुढ़ाना मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से प्राप्त की । इसके बाद उच्च शिक्षा विज्ञान के क्षेत्र में स्नातक गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार उत्तराखंड से प्राप्त की। नवाज़ुद्दीन सिद्धकी ने शिक्षा तो प्राप्त कर ली थी परंतु वह प्रारंभ से ही अभिनय के क्षेत्र में जाना चाहते थे और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का उनका सपना था। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वह दिल्ली आ गए और दिल्ली आकर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा एनएसडी में दाखिला लिया। एनएसडी से कोर्स पूरा करने के पश्चात अपने सपने को पूरा करने के लिए वह वर्ष 2004 में मुंबई आ गए।

Also Read जैकी श्रॉफ का जीवन परिचय, परिवार और बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनका योगदान (Jackie Shroff Biography)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अभिनय और बॉलीवुड इंडस्ट्री में संघर्ष (Nawazuddin Siddiqui’s acting and struggle in Bollywood industry)

नवाज़ुद्दीन सिद्धकी है जान गए थे कि थिएटर के क्षेत्र में ज्यादा पैसा नहीं है और इसमें काम भी ज्यादा उनको नहीं मिल पा रहा था| इसलिए प्रारंभ में अपने जीविकोपार्जन के लिए उन्होंने 1 वर्ष तक कॉस्मेटिक की दुकान में काम किया। अपने संघर्ष के दिनों में वह एक चौकीदार की नौकरी भी कर चुके हैं। एक लंबे संघर्ष के बाद वर्ष 1999 में आमिर खान की एक फिल्म सरफरोश में उन्होंने एक छोटा सा किरदार निभाया। इस छोटे से किरदार में ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जान डाल दी थी। इसके बाद उनको फिल्मों में छोटे-छोटे रोल्स मिलने लगे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी नहीं हर फिल्म के हर रोल में अपने अभिनय का श्रेष्ठ योगदान दिया।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा की गई फिल्में (Movies by Nawazuddin Siddiqui)

सरफरोश – वर्ष 1999शूल – वर्ष 1999मुद्दा – वर्ष 2003
मुन्ना भाई एमबीबीएस – वर्ष 2003फैमिली – वर्ष 2006ब्लैक फ्राईडे – वर्ष 2007
एक चालीस की लास्ट लोकल – वर्ष 2007मनोरमा सिक्स फीत अंडर – वर्ष 2007आजा नचले – वर्ष 2007
समर – वर्ष 2008देव डी – वर्ष 2009फिराक वर्ष 2009
पीपली लाइव वर्ष 2010पान सिंह तोमर – वर्ष 2012कहानी वर्ष 2012
गैंग्स ऑफ वासेपुर – वर्ष 2012चित्तागोंग – वर्ष 2012तलाश – वर्ष 2012
आत्मा – वर्ष 2012बॉम्बे टॉकीज – वर्ष 2013शॉर्ट्स वर्ष 2013
द लंचबॉक्स – वर्ष 2013मिस लवली – वर्ष 2014किक – वर्ष 2014
लतीफ – वर्ष 2015बजरंगी भाईजान – वर्ष 2015मांझी द माउंटेन मैन – वर्ष 2015
रमन राघव 2.0 – वर्ष 2016फ्रीकी अली – वर्ष 2016हरामखोर – वर्ष 2017
रईस – वर्ष 2017मॉम – वर्ष 2017जग्गा जासूस – वर्ष 2017
मुन्ना माइकल – वर्ष 2017बाबूमोशाय बंदूकबाज – वर्ष 2013मॉनसून शूटआउट – वर्ष 2013
मुक्काबाज – वर्ष 2018जीनियस – वर्ष 2018मंटो – वर्ष 2018
ठाकरे – वर्ष 2019हाउसफुल 4 – वर्ष 2019मोतीचूर चकनाचूर – वर्ष 2019
घूमकेतु – वर्ष 2020रात अकेली है – वर्ष 2020सीरियस मैन – वर्ष 2020
सेक्रेड गेम्स – वर्ष 2018

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मिले अवॉर्ड्स और सम्मान (Nawazuddin Siddiqui received awards and honors)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल के लिए अप्सरा फिल्म प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवॉर्ड्स वर्ष 2014 , लंच बॉक्स के लिए वर्ष 2015 , फिल्म बदलापुर के लिए वर्ष 2016

बजरंगी भाईजान के लिए एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड्स द्वारा बेस्ट परफॉर्मेंस एक्टर वर्ष 2018

मंटो के लिए हाई कमेंडेशन गोल्ड बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एंड एक्टर वर्ष 2016

रमन राघव 2.0 एशिया पेसिफिक फिल्म फेस्टिवल अवार्ड वर्ष 2013

लंच बॉक्स के लिए एशियन फिल्म अवॉर्ड्स बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर

तलाश 2012 के लिए इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड बेस्ट एक्टर इन सर्पोटिंग रोलस वर्ष 2018

मॉम के लिए फिल्म फेयर ओटीटी अवॉर्ड्स पॉपुलर अवार्ड बेस्ट एक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म वर्ष 2021

सीरियस मैन के लिए लायंस गोल्ड अवॉर्ड्स बेस्ट परफॉर्मेंस इन ए नेगेटिव रोल गोल्स 2013

गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स द्वारा सिल्वर लोटस अवार्ड वर्ष 2013

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म (Nawazuddin Siddiqui upcoming movie)

टीकू वेड्स शेरू – Tiku Weds Sheru

फोबिया दो – Phobia – 2

द माया टेप – The Maya Tape

रोम रोम में – Rome Rome Mein

नूरानी चेहरा – Noorani Chehra

अफवाह – Afwaah

अद्भुत – Adbhut

Previous Post
Next Post
error: Content is protected !!