Lifestyle

जॉन अब्राहम की जीवनी, मॉडलिंग और बॉलीवुड में सफलता (John Abraham Biography)

जॉन इब्राहिम का जीवन परिचय (Biography of John Abraham)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कामयाब होने के लिए रोज नए चेहरे मुंबई काम की तलाश में आते हैं। रोज ही ऑडिशन दिए जाते हैं कुछ लोगों को उसमें सफलता मिलती है और कुछ लोगों के असफलता हाथ लगती है। कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो केवल सफल ही नहीं होते बल्कि सफलता के शिखर पर पहुंचते हैं उन्हीं में से एक चेहरा एक नाम है जॉन अब्राहम। जॉन अब्राहम मूल रूप से केरला से संबंध रखते हैं। उनके पिता मलयाली ईसाई है और उनकी माता गुजराती पारसी है। 

जॉन इब्राहिम को बचपन से ही बाइक चलाने का शौक शौक था और जब वह जवान हुए उन्होंने सेलवेस्टर स्टैलॉन के रॉकी 4 फिल्म देखी जिससे वो इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने अपने स्वास्थ्य बॉडी शेप पर काम करना शुरू कर दिया। जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड में आने से पहले टाइम एंड स्पेस मीडिया एंटरटेनमेंट प्रमोशन लिमिटेड और एंटरप्राइजेज नैक्सिस जैसी कंपनियों में काम कर चुके हैं । जॉन अब्राहम का पहला वेतन ₹11800 था। तो आज हम बात करेंगे जॉन अब्राहम की जीवन उनका परिवार संघर्ष और बॉलीवुड में उनके कामयाबी के बारे में।

जॉन अब्राहम की जीवनी और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (John Abraham Biography and His Family Background)

जॉन अब्राहम का जन्म 17 दिसंबर 1972 को केरल राज्य में हुआ। जॉन अब्राहम के पिता का नाम अब्राहम जॉन है जोकि मूल रूप से मलयाली ईसाई हैं और इनकी माता फिरोजा ईरानी मूल रूप से गुजराती पारसी है। जॉन अब्राहम के पिताजी पेशे से एक आर्किटेक्ट है। जॉन अब्राहम का वास्तविक नाम तो फरहान ईरानी है परंतु बॉलीवुड में वह अपने पिता के नाम को कुछ परिवर्तित करके जॉन अब्राहम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। 

जॉन अब्राहम के एक छोटे भाई हैं जिनका नाम एलन अब्राहम और एक बहन है जिनका नाम सुशी मैथ्यू है। बचपन में जॉन अब्राहम का अधिकतर समय उनकी मां के साथ ही बीतता था यही वजह है कि गुजराती भाषा पर उनकी अच्छी पकड़ है। 3 जनवरी 2014 को प्रिया रुंचल के साथ जॉन अब्राहम विवाह के बंधन में बंध गए जोकि एक एन आर आई फाइनेंशियल एनालिस्ट और इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं।

जॉन अब्राहम की शैक्षणिक योग्यता (John Abraham educational qualification)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत कम सितारे ऐसे हैं जो शैक्षणिक योग्यता की दृष्टि से ज्यादा पढ़े लिखे हैं । उन्हीं में से जॉन अब्राहम भी एक है । जॉन अब्राहम की प्रारंभिक शिक्षा बाॅम्बे स्कॉटिश स्कूल मुंबई से हुई। जॉन अब्राहम पढ़ाई में एक अच्छे विद्यार्थी थे। उनकी आगे की शिक्षा जय हिंद कॉलेज मुंबई से हुई जहां से उन्होंने इकोनॉमिक्स मी स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके तत्पश्चात उन्होंने नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मुंबई से एमबीए की उपाधि प्राप्त की। इसके तत्पश्चात मुंबई एजुकेशनल ट्रस्ट से इन्होंने मास्टर इन मैनेजमेंट स्टडीज की उपाधि भी प्राप्त की।

जॉन अब्राहम की व्यक्तिगत जानकारी (John Abraham Personal Information)

वास्तविक नाम फरहान ईरानी
जॉन अब्राहम का उपनाम जॉन , जॉनी
जॉन अब्राहम का व्यवसाय अभिनेता मॉडल और फिल्म निर्माता
जॉन अब्राहम की जन्म तिथि 17 दिसंबर 1972
जॉन इब्राहिम की आयु 49 वर्ष
जॉन अब्राहम का जन्म स्थान कोच्चि केरला भारत
जॉन अब्राहिम की राष्ट्रीयता भारतीय
जॉन अब्राहम का मूल निवास स्थानमुंबई महाराष्ट्र
जॉन अब्राहम का स्कूलबाॅम्बे स्कोटिश स्कूल मुम्बई
जॉन अब्राहम का महाविद्यालय जय हिंद कॉलेज मुंबई
जॉन अब्राहम की शैक्षणिक योग्यता एमबीए बीए अर्थशास्त्र
जॉन अब्राहम की प्रति फिल्म फीस 6 – 7 करोड़
जॉन अब्राहम की कुल संपत्ति ₹251 करोड़ रुपए के लगभग
जॉन अब्राहम की वैवाहिक तिथि 3 जनवरी 2014
जॉन इब्राहिम के घर का पता आशियाना एस्टेट, जाॅन बैपटिस्ट रोड बांद्रा वेस्ट मुंबई

जॉन अब्राहम का परिवार (John Abraham’s family)

जॉन अब्राहम के पिता का नाम अब्राहम जॉन
जॉन अब्राहम की माता का नामफिरोजा ईरानी
जॉन अब्राहम के भाई का नाम एलन अब्राहम
जॉन अब्राहम की बहन का नाम सुसी मैथ्यू
जॉन अब्राहम की पत्नी का नाम प्रिया रुंचल

जॉन अब्राहम की लुक्स (John Abraham’s looks)

जॉन इब्राहिम की लंबाई6 फीट
जॉन अब्राहम का वजन94 किलोग्राम
जॉन अब्राहम की शारीरिक संरचना छाती 48 इंच, कमर 36 इंच, बायसैप्स 21 इंच
जॉन अब्राहम की आंखों का रंग काला
जॉन अब्राहम के बालों का रंग काला

जॉन इब्राहिम की मॉडलिंग इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री में संघर्ष सफलता (John Ibrahim’s struggle and success in the modeling industry and Bollywood industry)

फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले जॉन अब्राहम ने मॉडलिंग के करियर में बहुत संघर्ष किया। जॉन अब्राहम ने अपने मॉडलिंग के करियर की शुरुआत पंजाबी के एक मशहूर गायक जैजी बी के गाने सूरमा से की। यह गाना बहुत लोकप्रिय हुआ और इसमें जॉन अब्राहम के मॉडलिंग और अभिनय को खूब सराहा गया सोनगरा इसके पश्चात उन्होंने मीडिया को टाइम एंड स्पेस मीडिया एंटरटेनमेंट प्रमोशंस लिमिटेड के साथ भी काम किया परंतु यह फर्म ज्यादा देर तक सफलता नहीं पा सकते और बंद हो गई। 

इसके बाद वर्ष 1999 में जॉन अब्राहम ने ग्लैड्रैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट में भाग लिया और इसमें वह विजयी रहे। मॉडलिंग में अपने करियर को और ऊपर उठाने के लिए उन्होंने हांगकांग लंदन न्यूयॉर्क जाकर भी मॉडलिंग की। कुछ समय पश्चात जब वह भारत वापस लौटे तो मॉडलिंग की दुनिया में मशहूर हो गए और उस समय के बड़े-बड़े कलाकारों की एल्बम्स में काम करने के लिए उनको प्रस्ताव आने लगे । इन्होंने पंकज उदास हंसराज हंस और बाबुल सुप्रियो के म्यूजिक एल्बम में काम किया। उसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में करियर बनाने से पहले अभिनय सीखने के लिए किशोर नामित का एक ग्रुप  ज्वाइन किया और कक्षाएं लगानी शुरू की।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जॉन अब्राहम का संघर्ष और सफलता(John Abraham’s Struggle and Success in the Bollywood Industry)

 जॉन अब्राहम ने  हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म जिससे पदार्पण किया। यह फिल्म वर्ष 2003 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म एवरेज स्तर पर हिट रही। इसमें उनकी सह कलाकार बिपाशा  बासु थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम एक दूसरे के करीब आने लगे थे और डेट करने लगे थे। इसी वर्ष उनकी दूसरी फिल्म साया भी रिलीज हुई मगर इस फिल्म ने पहली फिल्म की तरह कामयाबी हासिल नहीं की। अगले वर्ष 2004 में भी इनकी दो फिल्में आई “पाप” और “लकीर” मगर यह फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छी कमाई ना कर सकी। 

वर्ष 2004 में ही उनकी तीसरी फिल्म आई धूम जिसमें इन्होंने कबीर नामक खलनायक किरदार निभाया। इस फिल्म से जॉन अब्राहम को खूब प्रशंसा मिली। इस फिल्म में उनके द्वारा किए गए काम को खूब सराहा गया। इस फिल्म की सफलता के पश्चात जॉन अब्राहम अपनी एक फैन फॉलोइंग बना चुके थे और युवाओं में उनकी लोकप्रियता अधिक थी। इस फिल्म के पश्चात उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

जॉन अब्राहम द्वारा की सभी फिल्मों की लिस्ट (List of all movies by john abraham)

फिल्म का नाम वर्षसुपरहिट/हिट/फ्लॉप
जिस्म वर्ष 2003 हिट
साया वर्ष 2003फ्लॉप
एतबार वर्ष 2004फ्लॉप
पाप वर्ष 2004फ्लॉप
लकीर वर्ष 2004फ्लॉप
धूम वर्ष 2004 सुपरहिट
मदहोशी वर्ष 2004फ्लॉप
एलान वर्ष 2005फ्लॉप
करम वर्ष 2005फ्लॉप
काल वर्ष  2005 एवरेज
विरुद्ध वर्ष 2005फ्लॉप
गरम मसाला वर्ष 2005 हिट
जिंदा वर्ष 2006फ्लॉप
टैक्सी नंबर 9211 वर्ष 2006 सेमी हिट
बाबुल वर्ष 2006फ्लॉप
काबुल एक्सप्रेस वर्ष 2006फ्लॉप
सलामे इश्क वर्ष 2007फ्लॉप
वोटर वर्ष 2007फ्लॉप
धन धना धन गोल वर्ष 2007फ्लॉप
दोस्ताना वर्ष 2008 सेमी हिट
न्यूयॉर्क वर्ष 2009 सेमी हिट
आशाएं वर्ष 2010फ्लॉप
झूठा ही सही वर्ष 2010फ्लॉप
7  खून माफ वर्ष 2011फ्लॉप
फोर्स वर्ष 2011 एवरेज
देसी बॉयज वर्ष 2011 एवरेज
हाउसफुल 2 वर्ष 2012 हिट
रेस 2 वर्ष 2013 सेमी हिट
आई मी और मैं वर्ष 2013फ्लॉप
शूटआउट एट वडाला वर्ष 2013 एवरेज
मद्रास कैफे वर्ष 2013 एवरेज
वेलकम बैक वर्ष 2015 सेमी हिट
रॉकी हैंडसम वर्ष 2016 फ्लॉप
ढिशूम वर्ष 2016 एवरेज
फोर्स 2 वर्ष 2016फ्लॉप
परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण वर्ष 2018 सेमी हिट
सत्यमेव जयते वर्ष 2018 सुपरहिट
रोमियो अकबर वाल्टर वर्ष 2019फ्लॉप
बटाला हाउस वर्ष 2019 सामी हिट
पागलपंती वर्ष 2019फ्लॉप
सत्यमेव जयते 2 वर्ष 2021फ्लॉप
अटैक पार्ट 1 वर्ष 2022फ्लॉप

जॉन अब्राहम की आगामी फिल्में (John Abraham upcoming movies)

तेहरान – Tehran

पठान – Pathaan

एक विलन रिटर्नस – Ek Villain Returns 

Justine Ezarik

Recent Posts

वीमास्टरट्रेड का भुगतानः जहां पूंजी से लाभ मिलता है

ट्रेडिंग में लाभ उत्पन्न करने के लिए बड़ी मात्रा में पूंजी की आवश्यकता होती है।…

3 months ago

The Culture of Cricket Betting in India

In India cricket is not just a sport, but a true passion that permeates all…

11 months ago

Yurovskiy Kirill Courses: Yoga Practice for Beginners

Yoga is an ancient mind and body practice that focuses on strength, flexibility, balance and…

11 months ago

Kirill Yurovskiy: How to Choose the Right Circular Saw

Choosing the right circular saw is important for handling DIY and construction projects safely and…

12 months ago

Side Bets in Dragon Tiger Casino

Side bets in casino games are additional wagers that players can make, separate from the…

12 months ago

Linebet Sport Betting Options

Information today is an invaluable resource. That is why it is so important to find…

1 year ago