जॉन अब्राहम की जीवनी, मॉडलिंग और बॉलीवुड में सफलता (John Abraham Biography)

जॉन इब्राहिम का जीवन परिचय (Biography of John Abraham)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कामयाब होने के लिए रोज नए चेहरे मुंबई काम की तलाश में आते हैं। रोज ही ऑडिशन दिए जाते हैं कुछ लोगों को उसमें सफलता मिलती है और कुछ लोगों के असफलता हाथ लगती है। कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो केवल सफल ही नहीं होते बल्कि सफलता के शिखर पर पहुंचते हैं उन्हीं में से एक चेहरा एक नाम है जॉन अब्राहम। जॉन अब्राहम मूल रूप से केरला से संबंध रखते हैं। उनके पिता मलयाली ईसाई है और उनकी माता गुजराती पारसी है।

जॉन इब्राहिम को बचपन से ही बाइक चलाने का शौक शौक था और जब वह जवान हुए उन्होंने सेलवेस्टर स्टैलॉन के रॉकी 4 फिल्म देखी जिससे वो इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने अपने स्वास्थ्य बॉडी शेप पर काम करना शुरू कर दिया। जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड में आने से पहले टाइम एंड स्पेस मीडिया एंटरटेनमेंट प्रमोशन लिमिटेड और एंटरप्राइजेज नैक्सिस जैसी कंपनियों में काम कर चुके हैं । जॉन अब्राहम का पहला वेतन ₹11800 था। तो आज हम बात करेंगे जॉन अब्राहम की जीवन उनका परिवार संघर्ष और बॉलीवुड में उनके कामयाबी के बारे में।

Also Read नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जीवनी, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और बॉलीवुड में सफलता (Nawazuddin Siddiqui Biography)

जॉन अब्राहम की जीवनी और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (John Abraham Biography and His Family Background)

जॉन अब्राहम का जन्म 17 दिसंबर 1972 को केरल राज्य में हुआ। जॉन अब्राहम के पिता का नाम अब्राहम जॉन है जोकि मूल रूप से मलयाली ईसाई हैं और इनकी माता फिरोजा ईरानी मूल रूप से गुजराती पारसी है। जॉन अब्राहम के पिताजी पेशे से एक आर्किटेक्ट है। जॉन अब्राहम का वास्तविक नाम तो फरहान ईरानी है परंतु बॉलीवुड में वह अपने पिता के नाम को कुछ परिवर्तित करके जॉन अब्राहम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।

जॉन अब्राहम के एक छोटे भाई हैं जिनका नाम एलन अब्राहम और एक बहन है जिनका नाम सुशी मैथ्यू है। बचपन में जॉन अब्राहम का अधिकतर समय उनकी मां के साथ ही बीतता था यही वजह है कि गुजराती भाषा पर उनकी अच्छी पकड़ है। 3 जनवरी 2014 को प्रिया रुंचल के साथ जॉन अब्राहम विवाह के बंधन में बंध गए जोकि एक एन आर आई फाइनेंशियल एनालिस्ट और इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं।

जॉन अब्राहम की शैक्षणिक योग्यता (John Abraham educational qualification)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत कम सितारे ऐसे हैं जो शैक्षणिक योग्यता की दृष्टि से ज्यादा पढ़े लिखे हैं । उन्हीं में से जॉन अब्राहम भी एक है । जॉन अब्राहम की प्रारंभिक शिक्षा बाॅम्बे स्कॉटिश स्कूल मुंबई से हुई। जॉन अब्राहम पढ़ाई में एक अच्छे विद्यार्थी थे। उनकी आगे की शिक्षा जय हिंद कॉलेज मुंबई से हुई जहां से उन्होंने इकोनॉमिक्स मी स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके तत्पश्चात उन्होंने नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मुंबई से एमबीए की उपाधि प्राप्त की। इसके तत्पश्चात मुंबई एजुकेशनल ट्रस्ट से इन्होंने मास्टर इन मैनेजमेंट स्टडीज की उपाधि भी प्राप्त की।

Also Read यामी गौतम का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और बॉलीवुड सफर | Yami Gautam Biography

जॉन अब्राहम की व्यक्तिगत जानकारी (John Abraham Personal Information)

वास्तविक नामफरहान ईरानी
जॉन अब्राहम का उपनामजॉन , जॉनी
जॉन अब्राहम का व्यवसायअभिनेता मॉडल और फिल्म निर्माता
जॉन अब्राहम की जन्म तिथि17 दिसंबर 1972
जॉन इब्राहिम की आयु49 वर्ष
जॉन अब्राहम का जन्म स्थानकोच्चि केरला भारत
जॉन अब्राहिम की राष्ट्रीयताभारतीय
जॉन अब्राहम का मूल निवास स्थानमुंबई महाराष्ट्र
जॉन अब्राहम का स्कूलबाॅम्बे स्कोटिश स्कूल मुम्बई
जॉन अब्राहम का महाविद्यालयजय हिंद कॉलेज मुंबई
जॉन अब्राहम की शैक्षणिक योग्यताएमबीए बीए अर्थशास्त्र
जॉन अब्राहम की प्रति फिल्म फीस6 – 7 करोड़
जॉन अब्राहम की कुल संपत्ति₹251 करोड़ रुपए के लगभग
जॉन अब्राहम की वैवाहिक तिथि3 जनवरी 2014
जॉन इब्राहिम के घर का पताआशियाना एस्टेट, जाॅन बैपटिस्ट रोड बांद्रा वेस्ट मुंबई

जॉन अब्राहम का परिवार (John Abraham’s family)

जॉन अब्राहम के पिता का नामअब्राहम जॉन
जॉन अब्राहम की माता का नामफिरोजा ईरानी
जॉन अब्राहम के भाई का नामएलन अब्राहम
जॉन अब्राहम की बहन का नामसुसी मैथ्यू
जॉन अब्राहम की पत्नी का नामप्रिया रुंचल

जॉन अब्राहम की लुक्स (John Abraham’s looks)

जॉन इब्राहिम की लंबाई6 फीट
जॉन अब्राहम का वजन94 किलोग्राम
जॉन अब्राहम की शारीरिक संरचनाछाती 48 इंच, कमर 36 इंच, बायसैप्स 21 इंच
जॉन अब्राहम की आंखों का रंगकाला
जॉन अब्राहम के बालों का रंगकाला

जॉन इब्राहिम की मॉडलिंग इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री में संघर्ष सफलता (John Ibrahim’s struggle and success in the modeling industry and Bollywood industry)

फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले जॉन अब्राहम ने मॉडलिंग के करियर में बहुत संघर्ष किया। जॉन अब्राहम ने अपने मॉडलिंग के करियर की शुरुआत पंजाबी के एक मशहूर गायक जैजी बी के गाने सूरमा से की। यह गाना बहुत लोकप्रिय हुआ और इसमें जॉन अब्राहम के मॉडलिंग और अभिनय को खूब सराहा गया सोनगरा इसके पश्चात उन्होंने मीडिया को टाइम एंड स्पेस मीडिया एंटरटेनमेंट प्रमोशंस लिमिटेड के साथ भी काम किया परंतु यह फर्म ज्यादा देर तक सफलता नहीं पा सकते और बंद हो गई।

Also Read आर माधवन का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, बॉलीवुड सफर (R Madhavan Biography)

इसके बाद वर्ष 1999 में जॉन अब्राहम ने ग्लैड्रैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट में भाग लिया और इसमें वह विजयी रहे। मॉडलिंग में अपने करियर को और ऊपर उठाने के लिए उन्होंने हांगकांग लंदन न्यूयॉर्क जाकर भी मॉडलिंग की। कुछ समय पश्चात जब वह भारत वापस लौटे तो मॉडलिंग की दुनिया में मशहूर हो गए और उस समय के बड़े-बड़े कलाकारों की एल्बम्स में काम करने के लिए उनको प्रस्ताव आने लगे । इन्होंने पंकज उदास हंसराज हंस और बाबुल सुप्रियो के म्यूजिक एल्बम में काम किया। उसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में करियर बनाने से पहले अभिनय सीखने के लिए किशोर नामित का एक ग्रुप ज्वाइन किया और कक्षाएं लगानी शुरू की।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जॉन अब्राहम का संघर्ष और सफलता(John Abraham’s Struggle and Success in the Bollywood Industry)

जॉन अब्राहम ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म जिससे पदार्पण किया। यह फिल्म वर्ष 2003 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म एवरेज स्तर पर हिट रही। इसमें उनकी सह कलाकार बिपाशा बासु थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम एक दूसरे के करीब आने लगे थे और डेट करने लगे थे। इसी वर्ष उनकी दूसरी फिल्म साया भी रिलीज हुई मगर इस फिल्म ने पहली फिल्म की तरह कामयाबी हासिल नहीं की। अगले वर्ष 2004 में भी इनकी दो फिल्में आई “पाप” और “लकीर” मगर यह फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छी कमाई ना कर सकी।

वर्ष 2004 में ही उनकी तीसरी फिल्म आई धूम जिसमें इन्होंने कबीर नामक खलनायक किरदार निभाया। इस फिल्म से जॉन अब्राहम को खूब प्रशंसा मिली। इस फिल्म में उनके द्वारा किए गए काम को खूब सराहा गया। इस फिल्म की सफलता के पश्चात जॉन अब्राहम अपनी एक फैन फॉलोइंग बना चुके थे और युवाओं में उनकी लोकप्रियता अधिक थी। इस फिल्म के पश्चात उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

जॉन अब्राहम द्वारा की सभी फिल्मों की लिस्ट (List of all movies by john abraham)

फिल्म का नामवर्षसुपरहिट/हिट/फ्लॉप
जिस्मवर्ष 2003हिट
सायावर्ष 2003फ्लॉप
एतबारवर्ष 2004फ्लॉप
पापवर्ष 2004फ्लॉप
लकीरवर्ष 2004फ्लॉप
धूमवर्ष 2004सुपरहिट
मदहोशीवर्ष 2004फ्लॉप
एलानवर्ष 2005फ्लॉप
करमवर्ष 2005फ्लॉप
कालवर्ष 2005एवरेज
विरुद्धवर्ष 2005फ्लॉप
गरम मसालावर्ष 2005हिट
जिंदावर्ष 2006फ्लॉप
टैक्सी नंबर 9211वर्ष 2006सेमी हिट
बाबुलवर्ष 2006फ्लॉप
काबुल एक्सप्रेसवर्ष 2006फ्लॉप
सलामे इश्कवर्ष 2007फ्लॉप
वोटरवर्ष 2007फ्लॉप
धन धना धन गोलवर्ष 2007फ्लॉप
दोस्तानावर्ष 2008सेमी हिट
न्यूयॉर्कवर्ष 2009सेमी हिट
आशाएंवर्ष 2010फ्लॉप
झूठा ही सहीवर्ष 2010फ्लॉप
7 खून माफवर्ष 2011फ्लॉप
फोर्सवर्ष 2011एवरेज
देसी बॉयजवर्ष 2011एवरेज
हाउसफुल 2वर्ष 2012हिट
रेस 2वर्ष 2013सेमी हिट
आई मी और मैंवर्ष 2013फ्लॉप
शूटआउट एट वडालावर्ष 2013एवरेज
मद्रास कैफेवर्ष 2013एवरेज
वेलकम बैकवर्ष 2015सेमी हिट
रॉकी हैंडसमवर्ष 2016फ्लॉप
ढिशूमवर्ष 2016एवरेज
फोर्स 2वर्ष 2016फ्लॉप
परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरणवर्ष 2018सेमी हिट
सत्यमेव जयतेवर्ष 2018सुपरहिट
रोमियो अकबर वाल्टरवर्ष 2019फ्लॉप
बटाला हाउसवर्ष 2019सामी हिट
पागलपंतीवर्ष 2019फ्लॉप
सत्यमेव जयते 2वर्ष 2021फ्लॉप
अटैक पार्ट 1वर्ष 2022फ्लॉप

जॉन अब्राहम की आगामी फिल्में (John Abraham upcoming movies)

तेहरान – Tehran

पठान – Pathaan

एक विलन रिटर्नस – Ek Villain Returns

Previous Post
Next Post
error: Content is protected !!