राजपाल यादव का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और बॉलीवुड सफर (Rajpal Yadav Biography)

राजपाल यादव के बारे में चंद बातें (Few facts about Rajpal Yadav)

आज हम बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसे अभिनेता की चर्चा करेंगे कद काठी में तो बड़े नहीं है मगर फिर भी उन्होंने अपनी मेहनत, अपनी लगन और अपने अभिनय के दम पर बड़ा नाम कमाया है जो मुख्यता अपने हास्य के लिए जाने जाते हैं उनका नाम है राजपाल यादव| अपने चाहने वालों के बीच राजपाल यादव छोटा डॉन के नाम से भी मशहूर हैं। राजपाल यादव उत्तर प्रदेश के शहर लखनऊ के पास स्थित जिला शाहजहांपुर गांव कुंडरा के रहने वाले हैं। एक छोटे से गांव से आकर मुंबई शहर की चकाचौंध और पैसे वाली नगरी में अपना नाम बनाना राजपाल यादव के लिए आसान काम तो नहीं था परंतु नामुमकिन भी नहीं था। बॉलीवुड के हास्य कलाकारों में राजपाल यादव का नाम मुख्य अभिनेताओं में आता है। राजपाल यादव ने फिल्मों में पदार्पण वर्ष 1999 में आई फिल्म “दिल क्या करे” से किया था। राजपाल यादव तब से अब तक लगभग 119 फिल्मों में काम कर चुके हैं परंतु फिल्मों में आने से पहले राजपाल यादव ने टीवी धारावाहिक मुंगेरीलाल के हसीन सपने से प्रारंभ किया।

Also Read बॉबी देओल का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, बॉलीवुड सफलता (Bobby Deol Biography

राजपाल यादव का जीवन परिचय और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Biography and family background of Rajpal Yadav)

राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश राज्य की लखनऊ शहर के जिला शाहजहांपुर के गांव कुंडरा में हुआ। राजपाल यादव की पारिवारिक पृष्ठभूमि के विषय में कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं है। परंतु उनके छोटे भाई को घर से बेदखल करने का आरोप उनके छोटे भाई ने उन पर लगाया। सोशल मीडिया पर उनके छोटे भाई का यह वीडियो देखा जा सकता है।

राजपाल यादव की शैक्षणिक योग्यता (Rajpal Yadav Educational Qualification)

राजपाल यादव की प्रारंभिक शिक्षा जिला शाहजहांपुर के गांव कुंद्रा से ही हुई। कुंद्रा गांव के स्कूल से आठवीं तक पढ़ाई करने के पश्चात उन्होंने शाहजहांपुर की कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। बचपन से ही राजपाल यादव के रुचि अभिनय करने में थी| इसलिए आगे की पढ़ाई उन्होंने रंगमंच कोर्स भारतेंदु नाट्य अकैडमी से की| अपने हुनर को तराशने के लिए वह दिल्ली आकर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से भी प्रशिक्षण लेने लगे।

Also Read जावेद अख्तर की जीवनी, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और बॉलीवुड सफर (Javed Akhtar Biography)

राजपाल यादव की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Rajpal Yadav)

वास्तविक नामराजपाल यादव
उपनामराजपाल, छोटा डॉन
राजपाल यादव का जन्म दिन16 मार्च 1971
राजपाल यादव का जन्म स्थानगांव कुंडरा, शाहजहांपुर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
राजपाल यादव का व्यवसायअभिनेता
राजपाल यादव की राष्ट्रीयताभारतीय
राजपाल यादव के स्कूल का नामज्ञात
राजपाल यादव के कॉलेज/ एकेडमी का नामभारतेंदु नाट्य अकैडमी लखनऊ, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली
राजपाल यादव की शैक्षणिक योग्यतारंगमंच कोर्स
राजपाल यादव का धर्महिंदू
राजपाल यादव की वैवाहिक स्थितिविवाहित
राजपाल यादव की वैवाहिक तिथि10 जून 2003
राजपाल यादव की प्रति फिल्म आय2 से 3 करोड रुपए
राजपाल यादव की कुल संपत्ति₹52 करोड़ के लगभग

राजपाल यादव की शारीरिक संरचन (Body Composition of Rajpal Yadav)

राजपाल यादव की लंबाई5 फुट 3 इंच
राजपाल यादव का वजन60 किलोग्राम
राजपाल यादव का शारीरिक मापछाती 36 इंच कमर 28 इंच बायसैप्स 13 इंच
राजपाल यादव की आंखों का रंगकाला
राजपाल यादव के बालों का रंगकाला

राजपाल यादव का परिवार (Rajpal Yadav family)

राजपाल यादव के पिता का नामज्ञात नहीं
राजपाल यादव की माता का नामज्ञात नहीं
राजपाल यादव के भाई का नामइंद्रपाल
राजपाल यादव की बहन का नामज्ञात नहीं
राजपाल यादव की पत्नी का नामराधा यादव
राजपाल यादव की बेटियों के नाममोनी और हनी

राजपाल यादव का टेलीविजन का सफर और सफलता (Television journey and success of Rajpal Yadav)

राजपाल यादव बचपन से ही अभिनय करने के बहुत शौकीन थे। वह अपने गांव के रंगमंच से भी जुड़े हुए थे। राजपाल यादव के अभिनय का प्रारंभिक जीवन रंगमंच से ही जुड़ा रहा है। सबसे पहले उन्होंने शाहजहांपुर में ऑडियंस क्लोज़िंग फैक्ट्री में काम करना शुरू किया और वहां से प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। इसके तत्पश्चात वह क्रोशन आर्ट थिएटर के साथ जुड़ गए जहां काम करते हुए उन्हें छोटे-छोटे किरदार मिलने लग।

Also Read सिद्दू मूसे वाला का जीवन परिचय, परिवार, पंजाबी गायकी और सफलता(Biography of Sidhu Moose Wala)

जब राजपाल यादव की अभिनय को सराहाना मिलने लगी और उनको काम के बदले वेतन भी मिलने लगी तो उन्होंने पूरा मन बना लिया अब वह अभिनय के क्षेत्र में ही अपना करियर बनाएंगे| आगरा के लिए वह दिल्ली आकर अभिनय का प्रशिक्षण लेने लगे। राजपाल यादव को अपने जीवन का सबसे पहला अवसर दूरदर्शन चैनल पर आने वाले नाटक मुंगेरी की भाई नौरंगीलाल में मिला। उनका दूसरा धारावाहिक मुंगेरीलाल के हसीन सपने में भी उनके अभिनय को ख़ूब सराहा गया।

हिंदी फिल्म जगत बॉलीवुड में राजपाल यादव का पदार्पण (Rajpal Yadav’s Debut in Hindi Film Industry Bollywood)

टीवी के धारावाहिकों में अपनी पहचान बनाने के पश्चात राजपाल यादव ने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने का निश्चय किया। बॉलीवुड से भी उनको कई फिल्मों के प्रस्ताव आने लगे| जिनमें वह प्रारंभ में छोटे-छोटे किरदार निभाया करते थे। राजपाल यादव को सबसे पहला मौका वर्ष 1999 में अजय देवगन और काजोल की आई फिल्म “दिल क्या करे” से मिला। इस फिल्म में राजपाल यादव ने एक स्कूल के वॉचमैन का किरदार निभाया था। इसी वर्ष उनकी दो और फिल्में मस्त एवं शूल प्रसारित हुई। अगले ही वर्ष 2000 उनकी एक और फिल्म जंगल आई जिसमें इन्होंने एक नकारात्मक किरदार निभाया। जिसके लिए इनको फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट परफॉर्मेंस इन ए नेगेटिव रोल का अवार्ड दिया गया। वर्ष 2001 में इनकी फिर से तीन फिल्में प्यार तूने क्या किया, चांदनी बार और ये जिंदगी का सफर रिलीज हुई। राजपाल यादव के अभिनय को दर्शक इतना ज्यादा सराहने लगे कि वर्ष 2002 में उनकी 9 फ़िल्में कोई मेरे दिल से पूछे, तुमको ना भूल पाएंगे, कंपनी, लाल सलाम, हम किसी से कम नहीं, मैंने दिल तुझको दिया, चोर मचाए शोर, रोड, मसीहा प्रसारित हुई|

राजपाल यादव ने कम समय में बहुत अधिक फिल्में की हैं| सभी फिल्मों के बारे में विस्तार से जानकारी दे पाना तो थोड़ा कठिन है इसलिए हम आपको उनकी कुछ हिट फिल्मों की सूची दे रहे हैं|

राजपाल यादव की हिट फिल्मों की सूची (Rajpal Yadav hit movies list)

फिल्म का नामवर्षफिल्म का नामवर्ष
प्यार तूने क्या किया2001चांदनी बार2001
कंपनी2002हंगामा2003
कल हो ना हो2003मुझसे शादी करोगी2004
क्या कूल है हम2005मैंने प्यार क्यों किया2005
गरम मसाला2005मालामाल वीकली2006
फिर हेरा फेरी2006अपना सपना मनी मनी2006
पार्टनर2007भूल भुलैया2007
कृष 32013मैं तेरा हीरो2014
वेलकम बैक2015जुड़वा 22017
Previous Post
Next Post
error: Content is protected !!