Lifestyle

सिद्दू मूसे वाला का जीवन परिचय, परिवार, पंजाबी गायकी और सफलता(Biography of Sidhu Moose Wala)

Contents hide

आज हम बात करने जा रहे हैं पंजाब के एक ऐसे सिंगर की जिन्होंने बहुत कम समय में बहुत बड़ा नाम कमाया और विदेशों तक अपनी फैन फॉलोइंग बनाई और उसका नाम है सिद्धू मूसे वाला। सिद्दू मूसे वाला अपने एक गीत सो हाई से चर्चा में आए और यह गीत बिलबोर्ड कैनेडियन एल्बम में 66वें रैंक पर रहा। युवा पीढ़ी में सिद्धू मूसे वाला की लोकप्रियता सबसे अधिक पाई जाती है वह चाहे भारत का या विदेश का। सिद्धू मूसे वाला के साथ कुछ विवाद भी जुड़ेंगे के उनके गीत बंदूकों और हथियारों के रखने को बढ़ावा देते हैं। वर्ष 2022 में हुए पंजाब की पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा से सिद्धू मूसे वाला ने चुनाव भी लड़ा परंतु वह और असफल रहे।

सिद्धू मूसे वाला की जीवनी और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Biography and Family Background of Sidhu Moose Wala)

सिद्धू मूसे वाले का जन्म पंजाब के मानसा जिला में 11 जून 1993 को हुआ। इनका वास्तविक नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है। इनको बचपन से ही गाने का बहुत शौक था। सिद्धू मूसे वाला अपने विद्यालय और कॉलेज के समय से ही गायकी का शौक रखते थे। उस समय भी है अपनी गायकी से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया करते थे। जब वह पांचवी कक्षा में पढ़ते थे तभी से लोक गीत गाया करते थे। इनके पिता भोला सिंह सिद्धू है वह भारतीय सेना में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं और इनकी माता का नाम चरण कौर सिद्धू है। इनकी माता मूसा गांव की कांग्रेस पार्टी की सरपंच हैं। इनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम गुरप्रीत सिद्धू है।

सिद्धू मूसे वाला की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of Sidhu Moose Wala)

सिद्धू मूसे वाला के प्रारंभिक शिक्षा उन्हीं के गांव मानसा के एक स्कूल से हुई और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वह गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज लुधियाना चले गए जहां से उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए वह केनेडा चले गए मगर उनका रुझान तब भी गायकी में ही रहा।

सिधु मुसेवाला की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Sidhu Musewala)

वास्तविक नाम शुभदीप सिंह सिद्धू
उपनाम सिद्धू, सिद्धू मूसे वाला
सिद्धू मूसे वाला का जन्मदिन 11 जून 1993
सिद्धू मूसे वाला का जन्म स्थान गांव मूसा जिला मानसा पंजाब राज्य भारत
सिद्धू मूसा वाला की आयु29 साल
सिद्धू मूसे वाला के कॉलेज का नाम गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज लुधियाना पंजाब
सिद्धू मूसे वाला की शैक्षणिक योग्यता इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्नातक
सिद्धू मूसा वाला की नागरिकता भारतीय
सिद्धू मूसे वाला का मूल निवास स्थान गांव मूसा जिला मानसा पंजाब राज्य भारत
सिद्धू मूसे वाला का धर्मसिख
सिद्धू मूसा वाला की जाति जाट
सिद्धू मूसा वाला की मृत्यु तिथि 29 मई 2022
सिद्धू मूसे वाला की वैवाहिक स्थितिअविवाहित

सिद्धू मूसे वाला की शारीरिक संरचना (Body Structure of Sidhu Muse Wala)

सिद्धू मूसा वाला की लंबाई 6 फुट 1 इंच
सिध्दू मूसे वाला की शारीरिक संरचना छाती 44 इंच कमर 32 इंच बायसैप्स 14 इंच
सिद्धू मूसे वाला का वजन 85 किलोग्राम
सिद्दू मूसे वाला की आंखों का रंग काला
सिद्धू मूसा वाला के बालों का रंग काला

सिद्धू मूसे वाला का परिवार (Sidhu Moose Wala’s family)

सिद्धू मूसे वाला के पिता का नामभोला सिंह सिद्धू
सिद्दू मूसे वाला की माता का नामचरण कौर सिद्धू
सिद्धू मूसे वाला के भाई का नाम गुरप्रीत सिद्धू

सिद्धू मूसे वाला पंजाबी गायकी में पदार्पण (Sidhu Moose Wala debut in Punjabi singing)

सिद्धू मूसे वाला ने अपने पंजाबी सिंगिंग करियर की शुरुआत वर्ष 2016 में आए उनके गीत लाइसेंस से की थी परंतु यह गीत उन्होंने लिखा था जिसे गायक निंजा ने अपनी आवाज दी थी। इसके बाद सिद्दू मूसे वाला ने और गायकों के लिए भी कुछ गीत लिखे जैसे कि दीप झंडू, एली मंगत और करण औजला। गायकी के तौर पर शुरुआत मुख्यतः इन्होंने वर्ष 2017 में जी वैगन नामक गीत से की। वर्ष 2017 में ही इनका एक और गीत आया सो हाई “So High“यह गीत भी इनका सुपरहिट रहा और इस गाने से इनकी लोकप्रियता विदेशों तक जा पहुंची। इन गानों के बाद सिद्धू मूसा वाला ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वर्ष 2018 में उन्होंने एक एल्बम भी निकाली जिसका नाम था pbx1। इस एलबम के लिए इनको कई पुरस्कारों से नवाजा गया।

सिद्धू मूसे वाला द्वारा लिखे और गाए गए गीत (Songs written and sung by Sidhu Moose Wala)

सो हाई  So High – वर्ष 2018 सेल्फ मेड Self Maid – वर्ष 2018 डेविल Devil  वर्ष 2018
दाऊद Dawood वर्ष 2018 टोचना Tochan वर्ष 2018 फेमस Famous वर्ष 2018
बडफैला Badfella वर्ष 2018 डार्क लव Dark Love वर्ष 2018 ऑउटलॉ Outlaw वर्ष 2019
हथियार Hathyar वर्ष 2019 ईस्ट साइड फ्लो East Side Flow वर्ष 2019 लेजंड Legend वर्ष 2019
तिब्बियां डा पुत्त Tibeyan Da Putt वर्ष 2020 बंबीहा बोले Bambiha Bolle वर्ष 2020 ओल्ड स्कूल Old Skool वर्ष 2020
गोट Goat वर्ष 2020बारूद Barood वर्ष 2020 कलाबूस Calaboose वर्ष 2021
295 वर्ष 2021 जी शीट G-Shit वर्ष 2021 बिच्च आई ऍम बैक Bitch I’m back वर्ष 2021
यू एस US वर्ष 2021 दीस डेज These Days वर्ष 2021 नेवर फोल्ड Never Fold वर्ष 2022
स्केपगोट Scapegoat वर्ष 2022 एवरीबॉडी हर्ट्स Everybody Hurts वर्ष 2022 लव सिक Love Sick वर्ष 2022
0 to 100 वर्ष 2022 जस्ट लिसेन Just Listen वर्ष 2017 ब्लडलस्ट Bloodlust वर्ष 2022
उच्चियाँ गल्ला Unchiyan Galla लइसेंस License

सिद्धू मूसे वाला के बारे में रोचक जानकारी (Interesting facts about Sidhu Moose Wala)

सिद्धू मूसे वाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है परंतु गायकी में आने के पश्चात उन्होंने अपने गांव  के नाम मूसा को ही अपने नाम के साथ जोड़ लिया।

सिद्धू मूसे वाला अच्छी आवाज के धनी थे परंतु फिर भी उनको कोई गीतकार गीत लिखकर देने के लिए तैयार नहीं था। वर्ष 2015 में एक गीतकार से सिद्धू मूसे वाला का संपर्क हुआ जिसने पहले तो उनके लिए गीत लिखना मान लिया परंतु बाद में गीत देने से इनकार कर दिया। इस घटना से सिद्धूमूसेवाला बहुत आहत हुए । वह गीतकार तो नहीं थे लेकिन बाद में उन्होंने खुद ही गीत लिखना शुरू किया और धीरे-धीरे उनका यह हुनर और परवान चढ़ता गया। इसके पश्चात सिद्धू मूसा वाला ने प्रण ले लिया कि वह किसी का लिखा हुआ गीत नहीं गाएगे तथा वह खुद ही अपने गानों को अपनी आवाज देंगे।

सिद्धू मूसे वाला की  कुल संपत्ति लगभग 110 करोड रुपए हैं

सिद्धू मूसे वाला के विवाद (Sidhu Moose Wala controversy)

सिद्दू मूसे वाला करण औजला के साथ एक समय में काम किया परंतु कुछ समय के पश्चात दोनों में एक बड़ी दरार आ गई और दोनों की नाराजगी व गुस्सा उनके गीतों और कमैंट्स में देखा जा सकता है। 

सिद्धू मुझसे वाला के ऊपर  आर्म्स एक्ट के तहत एक केस भी दर्ज किया गया|  जब 4 मई 2020 को उनके दो वीडियो वायरल हुए|  जिसमें वह पांच पुलिसकर्मियों द्वारा एके-47 बंदूक को चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे। इसके पश्चात उन पांचों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया।

सिद्धू मूसे वाला ने जिस वर्ष संजय दत्त की फिल्म संजू रिलीज हुई उस से प्रेरणा लेकर एक गीत संजू रिलीज किया जिसमें उन्होंने यह दर्शाया की उनको भी ठीक उसी तरह से फसाया जा रहा है जैसे कि संजय दत्त को किसी समय में फसाया गया था। 

सिद्दू मूसे वाला की हत्या (Murder of Sidhu Moose wala)

सिद्दू मूसे वाला कांग्रेस पार्टी के नेता  की सदस्यता ले चुके थे परंतु उनकी सरकार नहीं बनी| जिस सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा था वह हार गए थे | आम आदमी पार्टी ने उनकी हत्या से 1 दिन पहले ही पंजाब सरकार के लगभग 424 लोगों की सिक्योरिटी को वापस ले लिया था और अगले ही दिन 29 मई 2022 को अज्ञात लोगों ने अपने दोस्तों के साथ जा रहे सिद्दू मूसे वाला पर जानलेवा हमला कर दिया। लगभग 30 से 40 गोलियां उनकी कार पर चलाई गई। जब तक उनको हॉस्पिटल ले जाया गया डॉक्टर ने उन को मृत घोषित कर दिया।  सिद्धू मूसे वाला की मृत्यु की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई जो कि एक गैंगस्टर है और अभी जेल में है उनके एक साथी ने अपने Facebook अकाउंट पर  ट्वीट करके ली। 

सिद्धू मूसे वाला के आगामी लाइव कंसर्ट ( रद्द ) (Upcoming Live Concerts of Sidhu Moose Wala (Cancelled))

4 जून 2022 बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब गुरुग्राम भारत

30 जुलाई 2022 हरषि सेंटर, ओंटारियो कैलेंडर

सिद्धू मूसे वाला  की हत्या के पश्चात अब यह दोनों ही लाइव कॉन्सर्ट रद्द कर दिए गए हैं।

Justine Ezarik

Recent Posts

वीमास्टरट्रेड का भुगतानः जहां पूंजी से लाभ मिलता है

ट्रेडिंग में लाभ उत्पन्न करने के लिए बड़ी मात्रा में पूंजी की आवश्यकता होती है।…

3 months ago

The Culture of Cricket Betting in India

In India cricket is not just a sport, but a true passion that permeates all…

11 months ago

Yurovskiy Kirill Courses: Yoga Practice for Beginners

Yoga is an ancient mind and body practice that focuses on strength, flexibility, balance and…

11 months ago

Kirill Yurovskiy: How to Choose the Right Circular Saw

Choosing the right circular saw is important for handling DIY and construction projects safely and…

12 months ago

Side Bets in Dragon Tiger Casino

Side bets in casino games are additional wagers that players can make, separate from the…

12 months ago

Linebet Sport Betting Options

Information today is an invaluable resource. That is why it is so important to find…

1 year ago