Lifestyle

जावेद जाफरी की जीवनी, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और बॉलीवुड सफर (Javed Jaffrey Biography)

आज हम बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता के बारे में चर्चा करेंगे जो अभिनेता होने के साथ-साथ एक कुशल डांसर वॉइस ओवर आर्टिस्ट और राजनीतिज्ञ भी हैं उनका नाम है जावेद जाफरी। जावेद जाफरी फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम है। बॉलीवुड में इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक नकारात्मक किरदार से की थी मगर अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने अपने दर्शकों का कई रूपों में मनोरंजन किया। 

जावेद जाफरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक मशहूर कॉमेडियन अभिनेता जगदीप के बड़े बेटे हैं और मेरा जावेद जाफरी ने फिल्मों में  तो काम किया ही है साथ ही साथ उन्होंने कार्टूंस में वॉइस ओवर आर्टिस्ट, पोगो चैनल की एक धारावाहिक टकेशी कैसल में भी बतौर कमेंटेटर काम किया है। जावेद जाफरी भारत के पहले डांस रियलिटी शो बूगी वूगी में सह संस्थापक और जज के तौर पर काम कर चुके हैं। 

जावेद जाफरी का जीवन परिचय और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Biography and family background of Javed Jaffrey)

 जावेद जाफरी का जन्म 4 दिसंबर 1965 को मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में हुआ। जावेद जाफरी के पिता सैयद जवाहर अली जाफरी उर्फ जगदीप जाफरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के  दिग्गज कॉमेडियन रह चुके हैं। अपने पिता के गुण जावेद जाफरी में अलग ही दिखाई देते हैं। वह एक कुशल अभिनेता  डांसर होने के साथ-साथ  अच्छे कॉमेडियन भी हैं। जावेद जाफरी की माता का नाम सुगरा बेगम है। जावेद जाफरी  के छोटे भाई का नाम नावेद जाफरी है। वह उनके साथ बूगी वूगी  डांस टीवी शो में नजर आ चुके हैं। नावेद स्वयं भी एक अच्छे डांसर हैं। जावेद जाफरी की एक बहन भी है जिनका नाम मुस्कान जाफरी है। जावेद जाफरी की  पत्नी का नाम हबीबा जाफरी है जिनसे उन्हें तीन बच्चे हैं मीजान जाफरी, अब्बास जाफरी और अलाविया जाफरी।

जावेद जाफरी की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of Javed Jaffrey)

जावेद जाफरी की प्रारंभिक शिक्षा सैंट टैरेसा हाई स्कूल मुंबई महाराष्ट्र से हुई। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने आरडी नेशनल कॉलेज मुंबई महाराष्ट्र में दाखिला लिया। जहां से उन्होंने  बैचलर ऑफ आर्ट्स  (BA) स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

जावेद जाफरी की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Javed Jaffrey)

पूरा नाम सैयद जावेद अहमद जाफरी
उपनाम जावेद जाफरी
जावेद जाफरी का जन्मदिन 4 दिसंबर 1963
जावेद जाफरी की आयु 58 वर्ष
जाफरी का जन्म स्थान मुरादाबाद उत्तर प्रदेश भारत
जावेद जाफरी की राष्ट्रीयता भारतीय
जावेद जाफरी का मूल निवास स्थान मुंबई  महाराष्ट्र भारत
जावेद जाफरी के स्कूल का नाम सैंट टैरेसा हाई स्कूल मुंबई महाराष्ट्र
जावेद जाफरी के कॉलेज का नाम आर डी नेशनल कॉलेज  मुंबई महाराष्ट्र
जावेद जाफरी की शैक्षणिक योग्यताB A बैचलर ऑफ आर्ट
जावेद जाफरी का धर्म इस्लाम
जावेद जाफरी के वैवाहिक स्थिति विवाहित
जावेद जाफरी का व्यवसाय अभिनेता,  वॉइस ओवर आर्टिस्ट,  डांसर,   हास्य अभिनेता,   इंप्रेशनिस्ट,  राजनीतिज्ञ
जावेद जाफरी की  प्रति फिल्म फीस 2 से 3 करोड रुपए
जावेद जाफरी की कुल संपत्ति 26 करोड रुपए

जावेद जाफरी की लुक (Javed Jaffrey’s look)

जावेद जाफरी की लंबाई 5 फुट 11 इंच
जावेद जाफरी का वजन 74 किलोग्राम
जावेद जाफरी का शारीरिक माप छाती 41 इंच, कमर 34 इंच, बायसेप्स  12 इंच
जावेद जाफरी की आंखों का रंगभूरा
जावेद जाफरी के बालों का रंग काला

जावेद जाफरी का परिवार (Javed Jaffrey’s family)

जावेद जाफरी के पिता का नाम जगदीप जाफरी( कॉमेडियन और अभिनेता)
जावेद जाफरी की माता का नाम सुगरा बेगम जाफरी
जावेद जाफरी के भाई का नाम नावेद जाफरी
जावेद जाफरी की बहन का नाम मुस्कान जाफरी
जावेद जाफरी की पत्नी का नाम हबीबा जाफरी
जावेद जाफरी के बच्चों का नाम बड़े बेटे का नाम – मिज़ान जाफरी    छोटे बेटे का नाम अब्बास जाफरी    बेटी का नाम अलाविया जाफरी
जावेद जाफरी की तलाकशुदा पहली पत्नी का नाम जेबा बख्तियार( पाकिस्तानी अभिनेत्री)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जावेद जाफरी का पदार्पण (Javed Jaffrey’s Debut in Bollywood Industry)

यूं तो जावेद जाफरी के पिता जगदीप जाफरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक मशहूर कॉमेडियन रह चुके हैं और बॉलीवुड में उनकी अच्छी पकड़  भी की परंतु जावेद जाफरी केवल अपने  संपर्कों के सहारे ही नहीं रहे। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर को बनाने के लिए इस पर खूब मेहनत की। जावेद जाफरी ने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म मेरी जंग से वर्ष 1985 में पदार्पण किया। 

इस फिल्म में यूं तो उन्होंने एक  नकारात्मक चरित्र को उजागर किया था परंतु एक कुशल अभिनेता होने के साथ-साथ उनमें एक कुशल  डांसर के भी सभी गुण मौजूद थे। इस फिल्म में उनके अभिनय के साथ-साथ डांस को भी जनता द्वारा खूब सराहा गया। भूमि बॉलीवुड को एक अलग तरह के डांस से परिचित करवाया था। यह वह दौर था जब डांस के क्षेत्र में मिथुन चक्रवर्ती और गोविंदा पहले से की लोगों को अपना दीवाना बना चुके थे। 

ऐसे में जावेद जाफरी के लिए यह काम आसान तो नहीं था मगर उन्होंने फिर भी इस काम को कर दिखाएं और अपनी खुद की एक फैन फॉलोइंग बना ली। इस फिल्म के बाद से उनको कई फिल्म निर्माता व निर्देशक के प्रस्ताव आने  लगे। 

जावेद जाफरी की फ़िल्में  सुपरहिट कम ही रही मगर एवरेज स्तर पर उनकी फिल्मों ने कमाई ज़्यादा की। जावेद जाफरी द्वारा की गई फिल्मों की सूची निम्नलिखित है। 

जावेद जाफरी द्वारा की गई फिल्मों की सूची (List of movies done by Javed Jaffrey)

फिल्म का नाम वर्ष फिल्म का नाम वर्ष
मेरी जंग 1985जवानी जिंदाबाद 1990
हंड्रेड डेज (100 डेज) 1991 शिव राम 1991
कर्म योद्धा 1992 तहलका 1992
तीसरा कौन? 1994ओह डार्लिंग ये है इंडिया 1995
रॉक डांसर 1995 अर्थ 1998
जजंतरम ममंतरम 2003 सलाम नमस्ते 2005
ता रा रम पम 2007 फूल एंड फाइनल 2007
धमाल 2007 सिंह इस किंग 2008
रोडसाइड रोमियो 2008 कल किसने देखा 2009
पेइंग गेस्ट 2009 कमबख्त इश्क 2009
3इडियट 2009 हेलो डार्लिंग 2010
डबल धमाल 2011 लूट 2011
बेशर्म 2013 बैंग बैंग 2014
टोटल धमाल 2019 दे दे प्यार दे 2019
जबरिया जोड़ी 2019 बाला 2019
कुली नंबर 1 2020 भूत पुलिस 2021
शेरशाह 2021 सूर्यवंशी 2021

टेलीविजन में जावेद जाफरी का काम (Javed Jaffrey’s work in television)

बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने के बाद जावेद जाफरी ने टेलीविजन की दुनिया में भी खूब शोरत बटोरी। जावेद जाफरी ने भारतीय टेलीविजन  के सबसे पहले डांस रियलिटी शो बूगी वूगी Boogie Woogie से लोगों को रोमांचित किया। यह उस दौर का सबसे हिट धारावाहिक था। इसके अलावा जावेद जाफरी ने कईं कार्टून्स  जैसे Mickey Mouse, Goofy, Don Karnage वॉइस ओवर आर्टिस्ट का काम किया और इसके साथ ही Pogo’s Takeshi’s Castle में बतौर कमेंटेटर कमेंट्री की।

जावेद जाफरी के लाइव शोज (Javed Jaffrey’s live shows and events)

जावेद जाफरी अब तक लगभग 300 से ज्यादा  लाइव परफॉर्मेंस और इवेंट्स भारत और विदेशों में कर चुके हैं। वह लीजेंडरी डांसर माइकल जैकसन के साथ भी मंच साझा कर चुके हैं।

Justine Ezarik

Recent Posts

वीमास्टरट्रेड का भुगतानः जहां पूंजी से लाभ मिलता है

ट्रेडिंग में लाभ उत्पन्न करने के लिए बड़ी मात्रा में पूंजी की आवश्यकता होती है।…

4 months ago

The Culture of Cricket Betting in India

In India cricket is not just a sport, but a true passion that permeates all…

12 months ago

Yurovskiy Kirill Courses: Yoga Practice for Beginners

Yoga is an ancient mind and body practice that focuses on strength, flexibility, balance and…

1 year ago

Kirill Yurovskiy: How to Choose the Right Circular Saw

Choosing the right circular saw is important for handling DIY and construction projects safely and…

1 year ago

Side Bets in Dragon Tiger Casino

Side bets in casino games are additional wagers that players can make, separate from the…

1 year ago

Linebet Sport Betting Options

Information today is an invaluable resource. That is why it is so important to find…

1 year ago